GMCH STORIES

निर्मल आश्रम में रात्रि जागरण संपन्न

( Read 4060 Times)

27 Aug 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर/जैसलमेरमें कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निर्मल आश्रम में वाल्मिकी कॉलोनी जैसलमेर में रात्रि जागरण का आयोजन संपन्न हुआ। समाजसेवी जैनाराम सत्याग्रही ने बताया है कि रात्रि जागरण निर्मल आश्रम के महंत संत निर्मलपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें पूरी रात भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किए गए। राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात्रि जागरण का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें पूरी रात भजन कीर्तन किए गए। सुबह महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
रात्रि जागरण एवं महाप्रसादी में जिला प्रमुख अंजना मेगवाल, संत आत्माराम महाराज गणेश आश्रम पोकरण, संत सेउराम शिव बाड़ी बीकानेर, संत निजाराम महाराज खुईयाला, संत बालकगिरी महाराज मूलसागर, देशलाराम गेंवा, चेलूराम नगाणी, रतनाराम लीलावत, भभूताराम धनदेव, भगवानाराम धनदेव, रावताराम खुईयाला, रुपाराम देपण, महेशाराम देपण, लक्ष्मण, कस्तुर, रुपाराम, घनश्याम, भेराराम, अशोक, सुरेश, दिलीप, नरपत, भाखराराम धनदे, नाथूराम के साथ अन्य कई भक्तजन उपस्थित थे।
पोकरण (आंचलिक) | जटाबासस्थित गुरुवार शाम को जन्माष्टमी कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैनी वर्ल्ड इकॉनोमिक संस्थान के अध्यक्ष कैलाश माली उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेठू माली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश टॉक, अशोक पंवार उपस्थित थे। इससे पहले भावना पूजा सोलंकी ने कृष्ण भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता, जलेबी प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like