GMCH STORIES

मॉडल स्कूल, जैसलमेर में जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला आयोजित

( Read 40427 Times)

25 Aug 16
Share |
Print This Page
मॉडल स्कूल, जैसलमेर में जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला आयोजित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, जैसलमेर में बुधवार को जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र की भूमिका विषय पर वाद विवाद एवं प्रोजेक्ट वर्क प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह भाटी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पोकरण, फतेहगढ एवं जैसलमेर के कुल इक्कीस छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय मेले में भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता अन्तर्गत जितेन्द्र सिंह पक्ष एवं साक्षी गाँधी विपक्ष मॉडल स्कूल पोकरण ने प्रथम स्थान, सपना शर्मा पक्ष एवं भूपेन्द्र धरा विपक्ष मॉडल स्कूल, जैसलमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रोजेक्ट वर्क में प्रथम स्थान पर तुषार टावरी, पोकरण, द्वितीय श्यामवीर व गोविन्द सिंह, जैसलमेर एवं करणीपाल, ललिता व रवि चारण, फतेहगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत विजेता प्रतिभागियों के विषय क्रमशः हाईड्रो प्रोजेक्ट, आधुनिक एवं प्राचीन जीवन शैली एवं फ्यूचर स्मार्ट सिटी इन इंडिया रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन निर्णायक संजीव गेंवा, बशीलाल सोनी एवं प्रोजेक्ट वर्क में देउराम व डॉ. उमेश शर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन सत्यप्रकाश महेचा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंॅगे एवं विजेता रहे विद्यार्थी २९ अगस्त को मॉडल स्कूल देवगढ जिला राजसमंद में आयोजित राज्य स्तरीय मेले में भाग लगे। जिला स्तरीय मेले में बाबूलाल सैन, महेन्द्र सिंह शेखावत, वागाराम, सवाई सिंह, सुमन, रंजना व्यास द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय मेले मं् उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विजेताओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like