GMCH STORIES

जैसलमेर में कैंसर की कीमोथैरेपी नहीं हुई शुरू

( Read 10730 Times)

12 Jul 16
Share |
Print This Page

जैसलमेर । करीब ५ वर्ष पूर्व शुरू हुई केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना को अभी तक असलीजामा नहीं पहनाया जा सका है । जानकारी के अनुसार असंक्रमण रोगों के इलाज के लिए केन्द्र सरकार ने देश के ६ शहरों में योजना शुरू करने की घोषणा की थी । इसके तहत जैसलमेर को करोडों का बजट भी मिल गया, लेकिन चिकित्सक नहीं मिलने की स्थिति में यह योजना जैसलमेर में अब तक शुरू नहीं हो पाई । जबकि यहां कार्यरत चिकित्सकों को ट्रैनिंग दी जा चुकी है । कीमोथैरेपी की ट्रैनिंग डॉ० एसक.े व्यास और डॉ० आरआर. पंवार को दी गई है जोकि वर्तमान में जैसलमेर में ही कार्यरत है । लेकिन जैसलमेर के कैंसर के मरीजों को जवाहर अस्पताल में कीमोथैरेपी की सुविधा नहीं मिली रही है । गौरतलब है कि अभी तक जैसलमेर के कैंसर के मरीजों को कीमोथैरेपी के लिए अहमदाबाद व जयपुर तक जाना पडता है ।
क्या है योजना
असंक्रमण रोगों के बढते प्रभाव को कम करने के लिए देश के छह शहरों में केन्द्र सरकार ने योजना शुरू की थी । इसमें जैसलमेर भी शामिल था । इसके तहत कैंसर, डायबिटीज, हार्ट जैसी बडी बीमारियों का निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाना था । जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग को चार करोड रूपए भी मिल चुके है ।



This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Jaislmer news , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like