GMCH STORIES

जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने ली जिला अधिकारियों की पहली बैठक

( Read 6062 Times)

24 Jun 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर / जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय समय की समयबद्वता पर विशेष ध्यान देकर अपने विभागीय कार्यो को समय पर निस्तारण कर लोगों को राहत पहुचंावे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने अधीनस्थ स्टॉफ को भी समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पांबद कर दे। उन्होंने अधिकारियों को आंबटित लक्ष्य से अधिक समय पर उपलब्धि अर्जित करनें पर विशेष जोर दिया।
राजसम्फ पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें
नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला अधिकारियों की पहली बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु, फतेहगढ जयसिंह के साथ ही समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा की अधिकार मानवीय भाव रखते हुए आमजन की समस्या को धैर्य से सुने एवं उन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने राजस्थान सम्फ पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
आमजन से जुडी सेवाओं* के अधिकारी संवेदनशील रहें
जिला कलक्टर शर्मा ने जनता से सीधे जुडे विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे संवेदनशीलता से कार्य कर अपने विभागीय सेवाओं का सुचारु रुप से संचालन कर लोगों को समय पर सुविधा प्रदान करें । उन्होंने इस भीषण गर्मी में पानी-बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होने यह भी हिदायत दी की विभागीय लापरवाही के कारण कानून व्यवस्था प्रभावित न हो उसके प्रति चोकस रहें एवं पानी बिजली से जुडी सेवा में किसी कारण से व्यवधान आवे तो उसे तत्परता के साथ दुरस्त करावें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चौकस रहने के निर्देश दिए।
विकास कार्य की गुणवता पर ध्यान दें*
उन्होंने* अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की कि्रयान्विति समय पर करनें के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे *टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं अपने कार्य में गतिशीलता लाते हुए समय पर कार्यो को सम्पादित करें। उन्होंने फील्ड क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्यो की गुणवता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मजबूत सूचना तंत्र विकसित करें
**** जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने विभाग का सूचना तंत्र मजबूत बनावें एवं विभाग की सेवाओं में फील्ड में कहीं कमी आये तो सबसे पहले सूचना उनके विभाग के कार्मिक से मिलनी चाहिए इस व्यवस्था को विकसित करें। उन्होंने विभागीय गतिविधियों की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए।
समय पर आदेशों की हो पालना
**** उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला कलक्टर कार्यालय से जो भी आदेश एवं निर्देश दिए जाते है उसकी पालना समय पर हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिला अधिकारियों को मुख्यालय छोडने से पहले उनसे अनुमति लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विश्वास दिलाया की उन्हें जिला प्रशासन से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा एवं अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियो का मनोबल बढाया जायेगा इसके साथ ही जो अधिकारी कार्य अच्छा नहीं करेंगें उनको भी बक्शा नहीं जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने जिला कलक्टर को विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like