GMCH STORIES

पन्नासर में की जनसुनवाई तथा ग्रामीणजनों की समस्ययाओं से हुए रुबरु

( Read 2869 Times)

30 Apr 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर । अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा शुक्रवार कों प०स० सॉकडा की ग्राम पंचायत पन्नासर में रात्री चौपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा ग्राम वासियों द्वारा क्षैत्र में पेयजल,विद्धुत.चिकित्सा तथा शिक्षा सेवा सबंधी समस्याओंकी जानकारी ली। रात्री चौपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देश दिए ।
जन सुनवाई के दौारान ग्राम पंचायत के अटलसेवा केन्द्र में जन सुनवाई के दौरान भारी संख्या में पचायतवासियों नें उपस्थित होकर अपनें प्रार्थना पत्र पेश किए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों में मुख्य रूप से पेयजल समस्या के समाधान तथा विद्धुतीकरण विद्धुत के बिल बिना रीडिंग गलत आनें तथा नहरी भूमि आवंटन शौचालय निर्माण बाबत भुगतान, सडक डामरीकरण तथा बीपीएल चयन तथा ईमित्र का आई डी बहाल करनें आदि समस्याओं बाबत पेश हुई ।
उल्लखनीय है कि रात्री चौपाल में कुल ३३ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे प्रभारी एडोप्टर श्री टीकूराम विकास अधिकारी सॉकडा नें पूर्व के बकाया ३ प्रकरणों में पालना होनें से में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया प्रभारी ीभागीरथ शर्मा ए.डीएम जैसलमेर नें जन सुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्रों के सम्फ पर दर्ज होनें एडोप्टर द्वारा कार्यवाही उपरान्त सत्यापन होनें के उपरान्त निस्तारण होनें सबंधी पृकि्रया से अवगत कराया तथा क्षैत्र में वास्तविक पात्र व बीपीएल से वंचित व्यक्तियों के बीपीएल हेतु उपखण्ड कार्यालय में अपील कर राहत प्राप्त करनें हेतु कार्यवाही अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान सरपंच तथा ग्राम वासियों की और से जागरूक ग्रामीण श्री दौलतसिंह नें प्रशासन की और से ग्राम पंचायत पन्नासर क्षेत्र में पहली जन सुनवाई आयोजित कर समस्याओं की सुनवाई करनं के लिए जिला प्रशासन तथा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा क्षेत्र की प्रमुख समस्या पेयजल आपूर्ती व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करानें हेतु अनुरोध किया ।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like