GMCH STORIES

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन

( Read 6069 Times)

12 Feb 16
Share |
Print This Page
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन जैसलमेर. देश में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत में मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के नेतृत्व में सबसे पहले जैसलमेर राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों का फलों का वितरण किया गया है इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्ण नगर मण्डल अध्यक्ष भगवानदास गोपा, मंच के विशेष आमंत्रित सदस्य रावतमल सांवल, पूर्व प्रधान चुतराराम प्रजापत, नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, मंच के प्रदेश अध्यक्ष कंवराजसिंह चौहान, जैसलमेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, मंच के संगठन मंत्री मुकुल रामदेव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और फलों का वितरण किया।
मंच के मीडिया प्रभारी सूर्यवीरसिंह तंवर ने बताया कि भाजपा कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें पंडित जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि पंडित जी ने पूरे विश्व को एकात्म मानवाद के रूप में एक नया नजरिया प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पण्डित जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है ताकि हम युवाओं की ताकत के साथ एक बार फिर से विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ने भी पंडित जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मंच की स्थापना की गई है उसे पूरा करने में मंच के सभी जिला पदाधिकारी जी जान से लगे ह ुए हैं वहीं मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर जिले के प्रत्येक गांव ढांणी तक पंडित जी के जीवन दर्शन को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर हडवतंसिंह पिथला, आमसिंह, शम्भूराम मेघवाल, मीत भाटिया, देवीराम, जुगतसिंह रावतरी, सवाईसिंह गोगली, अरूण पुरोहित, प्रेम चौधरी, मनजीत व्यास, आशीष व्यास, राकेश आचार्य, रिंकू, रमेश प्रजापत, मनीष, दलपतसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like