GMCH STORIES

मुख्यमंत्री ने किया बाबा रामदेव स्मारक का शिलान्यास

( Read 40895 Times)

01 Dec 15
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री ने किया बाबा रामदेव स्मारक का शिलान्यास जैसलमेंर / मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को जैसलमेर जिले के जग विख्यात रामदेवरा में बाबा रामदेव स्मारक (पैनोरमा ) का विधि-विधान व धार्मिक परम्पराओं के साथ शिलान्यास किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुउ कहा कि पूरे प्रदेश में अपने इतिहास और देवी-देवताओं की स्मृतियों को जीवन्त बनाने की हम कोशिश कर रहे हैं। रामदेवरा में बनने वाले पैनोरमा के लिए ३ करोड की डी पी आर बन चुकी है। इससे यहंा प्रेरणादायी प्रसंग ,जीवनी व आस्था का ऐतिहासिक स्थान विकसित होगा।
उन्होनें कहा कि बाबा रामदेव ३६ की ३६ कौम के पूजनीय है। हिंदुओं के लिए जहां द्वारिकाधीश है वहीं मुस्लिमों के लिए रामसापीर है। यहां पूरे प्रदेश ही नहीं दूर-दूर से पूरी दुनिया के लोग बाबा की समाधी के दर्शन करने आते हैं। यहां मूर्ति पूजा व मजार भी है। उन्होंने बताया कि रामदेवरा के पैदल श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए अच्छी व कच्ची सडक जोधपुर से रामदेवरा तक बनाने का लाभ दिया जाएगा। जोधपुर से देचू १२४ कि.मी. कच्चा रास्ता स्वीकृत हैं तथा दूसरे पार्ट में यह रास्ता देचू -रामदेवरा तक दिसंबर में स्वीकृत हो जाएगा। इस तरह १९० कि.मी. का पैदल रास्ता दुर्घटना से बचाव का रास्ता विकसित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रामदेवजी के मंदिर के पास रामसरोवर तालाब के विकास कार्यो के लिए ढाई करोड की डी पी आर बना दी गई हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि बाबा रामदेव की पवित्र भूमि के पास पोकरण शक्ति का प्रतीक है। वर्ष १९७४ व वर्ष १९९८ में यहां परमाणु परीक्षण हुआ था। यह हमारी शक्ति का प्रतीक हैं तथा शक्ति के लिए करते हैं।
उन्होंने विकास कार्यो की चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने ‘‘ न्याय आफ द्वार ‘‘ कार्यक्रम के तहत १६ हजार राजस्व शिविरों में २१ लाख ४३ हजार मामले निपटाए जो रिकार्ड हैं तथा आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होने बताया कि ६१ ग्राम पंचायत ऐसी है जो राजस्ववाद से मुक्त कराई गई तथा अगले तीन वर्षो में हम वादमुक्त हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने रिसर्जेन्ट राजस्थान की चर्चा करते हुए बताया कि इसमें साढे तीन लाख करोड के एमओयू संपन्न हुए हैं। इसके तहत निवेश आएगा ओर नौकरियों का भी मौका मिलेगा।
श्रीमती राजे ने बताया कि हमारे स्वच्छता अभियान के कारण रिसर्जेन्ट राजस्थान में जयपुर आए देशी-विदेशी लोगों ने सराहना की और कहा कि जयपुर की सुंदरता लाजावाब हैं। यह अभियान निरंतर चलना है। उन्होंने प्लास्टिक मुक्ति पर बल देते हुए कहा कि इससे गायों की दुर्दश होती। हम प्लास्टिक रोकेगें तभी गौमाता की प्लास्टिक से होने वाली दुर्दश को रोका जा सकेगा। जैसलमेर को भी प्लास्टिक मुक्ति के लिए पूर्ण प्रयास करने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विकास की तस्वीर पर चर्चा करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक की दृष्टि से हम तीसरे स्थान पर हैं वहीं विश्व में छठे स्थान पर हैं। विधुत की दृष्टि से भी हम सुदुढ हुए हैं वहीं सौर उर्जा के पहले पायदान पर हम हैं। हम आधुनिक विकसित राजस्थान के पूरे प्रयास कर रहे हैं। इसमें टीम राजस्थान का पूरा सहयोग है।
राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा २०१५-१६ में बाबा रामदेव पैनेरमा की राज्य सरकार द्वारा घोषणा के बाद दस बीघा भूमि ग्राम रामदेवरा तहसील पोकरण के खसरा संख्या १९५ में आवंटित की गई। आवंटित भूमि पर प्राधिकरा द्वारा इसकी क्रियान्विति के लिए कार्यादेश भी ९ नवम्बर को जारी किए जा चुके हैं। इसमें रामदेवरा की जीवनी , परचेे , विभिन्न प्रेरणादायी प्रसंगों और गौरशाली गाथाओं को भव्यता के साथ फाईबर रिलीफ ,पैनल ,धातु , सिलिकोन व मार्बल की मूर्तियों ,मिनिएचर पेटिंग ,शिलालेख आदि के माध्यम से दृश्य-श्रव्य रुप में प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह में जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री , राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी , सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,नगरपरिष सभापति कविता खत्री ,बाबा रामदेव मंदिर समिति के गादीपति भौंमसिंह तंवर , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किए बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने रामदेवरा आगमन के बाद आज सीधे बाबा रामदेव मंदिर पहुंची और श्रृद्धापूर्वक बाबा के दर्शन किए तथा प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like