GMCH STORIES

वात्सल्य‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन

( Read 9151 Times)

30 Nov 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, की जैसलमेर - बाडमेर इकाईयों द्वारा वात्सल्य ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक ३० नवम्बर, से ग्राम ‘‘लखा‘‘ ब्लांक सम जिला जैसलमेर में स्थानीय उप स्वास्थय केन्द्र, लखा पंचायत समिति जैसलमेर ग्राम पचायते लखा, कुण्डा षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, लखा में पब्लिक मिटिग श्रीमती गीतादेवी संरपच लखा के आतिथ्य में आयोजित की गयी।

पब्लिक मीटिग की अध्यक्षता ग्राम सेवक, लखा ने करते हुऐ कहा कि क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जेसलमेर-बाडमेर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जेसलमेर ,के सहयोग से मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार अति संवेदनषील होकर जागरूकता कार्यक्रम हमारे जैसलमेर जिले के ग्राम लखा में इस प्रकार के वृहत-स्तर के आयोजन करना एक अच्छी पहल हैं इसमें सभी ग्रामीणों एवं युवाओं को बढ-चढ कर हिस्सा लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मीटिग के दौरान डीएफपी की जैसलमेर एवं बाडमेर इकाइयों के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी एवं नरेन्द कुमार द्वारा ग्राम लखा, की संरपच गीतादेवी राजपुरोहित, सामाजिक कार्यक्रर्ता टीकमसिह राजपुरोहित, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के इकाइ्र प्रमुख नरेन्द कुमार, उप-संरपच लखा बाबुलाल , वार्डपंच प्रेमदानसिह, श्रीमती गुलाबदेवी, आगनवाडी कार्यक्रता, लखा महिला एवं बाल विकास विकास, जैसलमेर, मघाराम जागिड मेलनसर्, चिकित्सा विभाग, रधुवीरमीणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य लखा, हीरेन्दकुमार षर्मा, बालिका प्राथमिक विधालय, लखा, हरिषंकर राय ग्रामसेवक लखा, जितेन्दसिह ग्राम रोजगार सहायक, लखा , उप-स्वास्थय केन्द्र, निर्मलादेवी, भाडली ए.एन.एम.,, के साथ अन्य कई ग्रामीणजन में भाग लिया तथा केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनााओं -बेटी बचाओं बेटी पढाओं, वात्सल्य स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन के लिए अच्छी पहल बतायी तथा सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी लेने की अपील की गयी।

पब्लिक मीटिग का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने करते हुऐं बताया कि जेसलमेर ब्लांक एवं जैसलमेर जिले के ग्राम ‘‘लखा‘‘ में वात्सल्य ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवष्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग व सहज रहकर ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ के प्रति जागरूक रहने का सदेष दिया। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत लखा, कुण्डा, मोढा, तेजमालता के ग्राम, भाडली , छिपासरिया, बीरमाणी, रणधा,नीम्बली, इत्यादि आस-पास के १० गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जेसलमेर-बाडमेर द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोंरजन, खेलकुद, स्वास्थय, चित्रकला, भाशण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा।

कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने सभी आगुन्तकों एवं सहयोगीयों को पब्लिक मीटिग के सफल आयोजन के लिऐ विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like