GMCH STORIES

राष्ट्र के प्रति प्रेम ही शहीदों को सच्ची श्रध्दान्जली - लालूसिह सोढा

( Read 8278 Times)

27 Jul 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर:- बजरग दल द्वारा शहीदों को श्रध्दान्जली देकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
बजरग दल के नगर सन्योजक अनिकेत बिस्सा ने बताया कि बजरग दल द्वारा आज दोपहर 4:00 बजे स्थानीय सीमाजन कल्याण छात्रावास मे बजरग दल के जिला सन्योजक लालूसिह सोढा कि अध्यक्षता मे कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रध्दान्जली दी। जिसमे सबसे पहले कारगिल मे शहीद हुए वीर जवानों व भारत माता कि तस्वीर के समक्ष दीपप्रज्वलीत व मल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। जिसमे लालुसिह सोढा ने बताया कि राष्ट्र के प्रति प्रेम ही शहीदों को सच्ची श्रध्दान्जली है कारगिल मे 527 सैनिक शहीद हुए ओर 1300 सैनिक घायल हुए थे। कारगिल मे विपरित परिस्थितियों मे भारत माता के वीर सपुतो ने जिस समर्पण भाव ओर साहस से विजय प्राप्त कि है वह युवाओ के लिये प्रेरणाश्रोत है। आज के आधिनिक युग मे हम अपने गोरवशाली इतिहास ओर शहीदों को भुलते जा रहे है। आज के समय मे लोगो एसे वीरो को भुलते से जा रहे है हम सीमाव्रती युवाओ को सैनिक बनकर राष्ट्र के लिये तैयार रहना है। हमारे पाठ्यक्रमो मे गोरवशाली गाथाओ को प्रथक करना दुर्भाग्यपुर्ण है। कष्ण्पालसिह सेउवा ने कारगिल मे शहीदों के साहस पर प्रकश डालते हुए बताया कि इस भारत देश कि रक्षा को अपने परिवार से भी पहले रखा एसे शहीदों के नक्शेकदम चलकर हम यूवओ को आगे बढना चाहिये। नरेन्द्रसिह सोढा ओर कर्तिक भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मचसचालन चोथसिह नोडियाला ने किया। उसके बाद उन शहीदों को श्रद्धान्जली हेतु दो मिनट का मोन रखा। उसके बाद वहा उपस्थित समस्त विद्यार्थीयो ने वीर शहीदों को पुष्पान्जली अर्पित कि गई। इस अवसर पर गणपतसिह नोडियाला, चन्दणसिह हेमा, उपेन्द्रसिह हाबुर ओर रेवन्तसिह आदि उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like