GMCH STORIES

रमझान माह को दृष्टिगत रखते हुए जिले में महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था

( Read 6126 Times)

30 Jun 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर, गत १९ जून से शुरु हुए रमझान माह को दृष्टिगत सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बेहतरीन ढंग से कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों सुरक्षा व्यवस्था पर सत्त निगरानी व्यवस्था स्थापित किए जाने के लिए चारों उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर , पोकरण , फतेहगढ तथा भणियांणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के कर्तव्य और दायित्व सौंपे गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर विश्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी की बताया कि ये सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में अधीनस्थ तहसीलदार की सेवाएं प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए संपूर्ण निरोधात्मक आवश्यक कदम उठाएगें और इन ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया हैं कि वे जिले के महत्वपूर्ण स्थलों /धार्मिक स्थलों ,र्साजनिक व भीडभाड वाले स्थलों पर सत्त निगरानी व पर्यवेक्षण करते रहेगें।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like