GMCH STORIES

थार बल्ड बैंक के साथ जुडा सट्रल बैंक ऑफ इंडिया

( Read 3535 Times)

27 Feb 15
Share |
Print This Page
बाडमेर । पिछले दिनो बाडमेर शहर वासियों के लिये प्रारम्भ की गई। थार बल्ड बैंक डॉट काम की वेबसाईट से देश की सरकारी अगग्रणी बैंक सट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने थार ब्लड बैंक को अपना सहयोग देने का निर्णय लिया और बाडमेर शाखा के शाखा प्रबन्धक बाबूलाल सोनी ने इसके अभियान के पूर्ण सहयोग के वादे के साथ उन्हे अपना सहमति प्रत्र प्रदान करते हुए हर तरह के सहयोग की बात कही। थार ब्लड बैंक के प्रवक्ता नारायण सोनी ने बताया कि बैंक के प्रबंधक बाबूलाल सोनी ने संदीप दूबे को बैंक की तरफ से सहयोग पत्र सौंपा। सेंट्रल बैंक अब रक्तदान जैसे महाभियान में थार ब्लड बैंक के साथ काम करने का संकल्प लिया हैं। प्रबंधक बाबूलाल सोनी इस अवसर पर कहा कि युवाओं ने रक्तदान जैसे अभियान को प्रमुखता दी उससे में काफी प्रभावित हुआ। आईटी के इस युग में जब सब कुछ आनलाइन है वहां इन युवाओं की इस दिशा में उठाया गया कदम वाकई सराहनीय है। इससे मैं व्यक्तिगत प्रभावित हूं। हम एक यूनिट रक्तदान कर समाज के प्रति ऐसा कार्य करते हैं जो दूसरों को तो राहत देता है साथ ही स्वयं को सुकुन प्रदान करता है। उन्होने कहा कि किसी न किसी माध्यम से समाज में काम कर सके ऐसा कार्य हर नागरिक को करना चाहिये। वेबसाईट के निर्माता संदीप दूबे ने बताया कि ब्लड बैंक का उददेश्य उन लोगों की मदद करना है जो अनजान जगह पर रक्त के लिए भटकते हैं जरूरतमंद को थार ब्लड बैंक की साइड थार ब्लड बैंक डॉट काम पर जाकर अपने जरूरत के मुताबिक रकतदाताओं की सूची देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग रक्तदान करना चाहते है वे भी सीधे इस वेबसाइट पर अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं। इस अवसर ब्लड बैंक के कार्य से जुडे आर आर शर्मा,प्रवीण बोथरा एवं बैंक का स्टाफ मौजुद रहा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like