GMCH STORIES

रोजगार मेले में ४७६ बेरोजगारों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन

( Read 9237 Times)

27 Feb 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर । जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को जैसलमेर के ग्रामीण हॉट बाजार मे वृहत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बैरोजगारों ने अच्छी संख्या में शिरकत की एवं रोजगार पाने के लिए अपने आवेदन-पत्र भी पेश किए। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा ४७६ बेरोजगारों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन भी किया गया।
रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानीप्रताप चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में जी. ४ सुरक्षा गार्ड बडौदा द्वारा ४७ गार्ड, सुपरवाईजर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा ४० सुरक्षा गार्ड, विण्ड इण्डिया लिमिटेड जैसलमेर द्वारा ६ इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियर, शिवशक्ति बायोप्लाण्ट लिमिटेड जयपुर द्वारा २० सेल्स एक्जक्यूटिव इंजिनियर, जेएसएम कम्प्यूटर स्टडीज जैसलमेर द्वारा २० कम्प्यूटर ऑपरेटर, सांई कृपा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जैसलमेर द्वारा ५७ अभिकर्ता, विश्वास संस्थान जैसलमेर द्वारा १०८ कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, गोरबंध पैलेस होटल जैसलमेर द्वारा ५८ प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड, होटल सूर्यागढ पैलेस जैसलमेर द्वारा ४८ सुरक्षागार्ड, रूमबॉय, इलेक्ट्रीशियन, रजवाडा पैलेस होटल जैसलमेर द्वारा १५ इलेक्ट्रीशियन, जगतम्बा आईटीआई जैसलमेर द्वारा २० कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक एवं सैंट्रिक सुरक्षा गार्ड कम्पनी जयपुर द्वारा ३७ सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर पद पर प्रारम्भिक चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. गोदारा ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दृष्टि से रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की। उन्होंने राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम जैसलमेर के जिला प्रबंधक ऋषीदत थानवी द्वारा जैसलमेर जिले में आयोजित किए गए इस रोजगार मेले में ९ प्रशिक्षण केन्द्रों की स्टाले लगाई गई जिनके माध्यम से रोजगार के विभिन्न ट्रैडों में प्रशिक्षण संबंधी ३७० बेरोजगार आशार्थियों का इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सोलर उर्जा व होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार एसबीबीजे आरसेटी जैसलमेर द्वारा ८० आशार्थियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, सुरक्षा गार्ड में प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।
इसी प्रकार जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर द्वारा १५ आशार्थियों को ऋण संबंधी जानकारी दी गई एवं रोडवेज आगार जैसलमेर के भंवरलाल द्वारा ३ विकलांग आशार्थियों को पास जारी किए गए। इस मेले में ४ आशार्थियों को बैंक ऑफ बडौदा द्वारा पीएमईजीपी की योजना के अंतर्गत १५ लाख ५० हजार रूपयें की ऋण स्वीकृति जारी की गई, सिंडीकेट बैंक जैसलमेर द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत १ लाख रूपयें की ऋण स्वीकृति जारी की गई। इसी क्रम में मेले के दौरान अनुजा निगम जैसलमेर द्वारा ७ आशार्थियों को ५ लाख २३ हजार रूपयें के ऋण स्वीकृत किए गए।
आयोजित किए गए रोजगार मेले के अवसर पर वर्तमान में चल रहीं स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए आयुर्वेदिक विभाग द्वारा काउंटर स्थापित किया जाकर मेले में उपस्थित सभी आशार्थियों एवं आगन्तुकों को स्वाइन फ्लू रौंधी काढा पिलाया गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी बी.आर.गोदारा, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जिला उद्योग केन्द्र के खेमचंद, आर.सेट्टी के मनीष दैया, रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रहलाद भार्गव, कनिष्ठ लिपिक सकुर खां के साथ ही अच्छी संख्या में बेरोजगार आशार्थी भी उपस्थित थे।
रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारों को व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया एवं बेरोजगारी भत्ते के ६० आवेदन-पत्र वितरित किए गए।
इस मेले के प्रति बेरोजगारों में काफी उत्साह देखा गया एवं उन्होंने पूरे दिन चले मेले में अपने आवेदन-पत्र रोजगार के लिए प्रस्तुत किए। मेले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
रोजगार अधिकारी चारण ने मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगाई गई स्टालों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वहीं उन्होंने मेले में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों का भी आभार जताया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like