GMCH STORIES

छाया-पानी की पुख्ता व्यवस्था करने के दिए निर्देश -प्रभारी सचिव मिश्र

( Read 4234 Times)

21 Apr 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर, जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने सोमवार को पोकरण शहर में पशुधन संरक्षण के लिए संचालित गौशाला, पशु शविर एवं चारा डिपों का आकस्मिक निरीक्षण एवं पशुओं के लिए की जा रहीं चारे-दालें की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
प्रभारी सचिव ने पोकरण शहर में चैन पब्लिक गौशाला का निरीक्षण किया एवं संचालकों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए पशुओं के लिए छाया एवं पानी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में चल रहें चारा डिपों का भी निरीक्षण किया एवं रिकॉर्ड का अवलोकन व चारे की गुणवता देखी।
प्रभारी सचिव मिश्र ने सेलवी फांटे पर राजहंस संस्था द्वारा 200-200 पशुओं के लिए संचालित पशु शविरों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध चारे को भी देखा तथा शविर संचालकों से पशुधन को दिए जा रहें दाले के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने संचालक को रिकॉर्ड को मौके पर रखकर उसका सहीं संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालकों को समय पर बिल पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला एवं पशु शविर में पशु चिकित्सकों से समय-समय पर पशुओं के पुख्ता उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी भी साथ में थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like