GMCH STORIES

बलात्कार के आरोपी की गिरफतारी की मांग

( Read 14503 Times)

06 Oct 15
Share |
Print This Page
बाडमेर । कलक्टर कार्यालय के बाहर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर पर मंगलवार को दूसरे दिन भी बेमियादी धरना जारी रहा। समिति के सह संयोजक हरखाराम मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत तालसर की दलित सरपंच इंद्रा देवी के अधिकारों पर अतिक्रमण कर भ्रश्ट ग्राम सेवक एवं रोजगार सहायक द्वारा उन्हें पद से हटाने की साजिष रचने, प्रताडत करने जैसी गतिविधियां रची जा रही हैं। निर्वाचन के बाद भी महिला सरपंच को ग्राम पंचायत का रेकर्ड इतने महिनों से नही दिखाया जा रहा हैं। इसी तरह हाथमा गांव मे एक दलित विवाहिता के साथ १५ अगस्त के दिन हुए बलात्कार जैसे संगीन मामले मे भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार नही किया जा रहा हैं। पीडता के बयान भी धारा १६४ मे लिये जा चुके हैं। इस तरह दोनों उत्पीडन प्रकरणों मे इंसाफ की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा हैं। मंगलवार को भी धरने पर महिला सरपंच इन्द्रा देवी के साथ स्वंय बलात्कार पीडता भी बैठी। धरना स्थल पर गडरा प्रधान तेजाराम कोडेचा, इषाखां समेजा, मलूकखां चौहान, अणदाराम भील तालसर, जानपालिया सरपंच सवाईराम पूनड, थानाराम, पेंपोदेवी हाथमा, वगताराम मंसुरिया, नवाराम मंसुरिया, हजारीराम, मांगीलाल मंसुरिया, किषनलाल गर्ग, रामाराम बामणिया, चेतनराम मकवाना, हरीष मंसुरिया, अमराराम वसिये का तला, मारीयत भील वार्डपंच, जमाराम भील, जागीर कोली तालसर, ठाकराराम, त्रिलोकाराम सोमराड, मीराराम मेघवाल, भारथाराम, लाखाराम, बाबूराम, पेमाराम कृश्ण का तला पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया। इसके बाद धरनार्थियों ने सह संयोजक हरखाराम मेघवाल के नेतृत्व मे एक समूह के रूप मे जिला कलक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा कार्यवाही की मांग की। जिला कलक्टर ने तालसर प्रकरण मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like