GMCH STORIES

आज आयोजित होंगे 13 शिविर

( Read 3167 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
जयपुर । जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में गुरूवार, 21 जून को 13 शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गुरूवार को आमेर में ग्राम पंचायत चिताणुकलां के लिए अटल सेवा केन्द्र, चिताणुकलां, बस्सी में ग्राम पंचायत दनाऊ के लिये अटल सेवा केन्द्र, दनाऊ कलां, चाकसू में ग्राम बडली के लिए अटल सेवा केन्द्र, बडली तथा दूदू में ग्राम पंचायत सावरदा के लिए अटल सेवा केन्द्र, सावरदा पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन होगा। फुलेरा में ग्राम पंचायत ढींढा के लिए अटल सेवा केन्द्र, ढींढा, किशनगढ़ रेनवाल में ग्राम पंचायत बाधावास के लिए अटल सेवा केन्द्र, बाधावास, चौमू में ग्राम पंचायत हाथनौदा के लिए अटल सेवा केन्द्र, हाथनौदा, जमवारामगढ़ में ग्राम पंचायत टोडामीना व बिलोद के लिए अटल सेवा केन्द्र, टोडामीना, शाहपुरा में ग्राम पंचायत धवली के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धवली, विराटनगर में ग्राम पंचायत छींतोली के लिए अटल सेवा केन्द्र, छीतोंली में शिविर आयोजित होगा। जयपुर तहसील में नियमित वाद कोर्ट कैम्प कमरा नं. 20 कलेक्टेªट पर आयोजित होगा। सांगानेर में नियमित वाद के लिए न्यायालय उपखण्ड अधिकारी, रामसिंहपुरा, सांगानेर में सुनवाई होगी तथा नियमित वाद के प्रकरण के लिए कमरा नं. 48 कलेक्टेªट में सहायक कलक्टर का कैम्प होगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like