GMCH STORIES

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं राजनीतिक दल

( Read 4737 Times)

23 Jul 18
Share |
Print This Page
सरकारी एजेंसियां और राजनीतिक पार्टियां फर्जी खबरें फैलाने, सेंशरशिप करने, मीडिया, जनसंस्थानों और विज्ञान में लोगों का विास घटाने के लिए सोशल मीडिया मंचों का दोहन करने के लिए लाखों डॉलर फूंक रहे हैं। ऑक्सफोर्ड के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।विशेषज्ञों का कहना है कि कंप्यूटर आधारित दुष्प्रचार को रोकने की कोशिशों के बावजूद सोशल मीडिया के माध्यम से जनमत को अपने हिसाब से ढालना दुनियाभर में एक गंभीर खतरे के रूप में उभरा है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विविद्यालय की रिपोर्ट में पाया गया है कि यह समस्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट की सह लेखक समंता ब्रैडशॉ ने कहा, ऐसे देश जहां औपचारिक रूप से सोशल मीडिया में संगठित हेरफेर होता है, उनकी संख्या 28 से बढ़कर 48 हो गई।ब्रैडशॉ ने कहा, इसमें वृद्धि राजनीतिक दलों की वजह से हुई जो चुनाव के दौरान गलत सूचनाएं फैलाते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे राजनीतिक दलों की संख्या बढती गयी जिन्होंने ब्रेक्जिट और अमेरिका के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान की रणनीतियों से सीख ली।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like