GMCH STORIES

ओबामा हैकिंग नहीं रोकने के लिए जिम्मेदार : ट्रंप

( Read 3182 Times)

16 Jul 18
Share |
Print This Page
ओबामा हैकिंग नहीं रोकने के लिए  जिम्मेदार : ट्रंप वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप को नहीं रोकने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जिम्मेदार ठहराया है।ट्रंप ने कहा कि 2016 में हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान और डेमोक्रेटिक नेशनल समिति (डीएनसी) के कंप्यूटर नेटवर्क की रूसी हैकिंग को रोकने के लिए ओबामा ने उचित कदम नहीं उठाए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शुक्रवार को ग्रैंड जूरी ने हिलेरी और डीएनसी के बारे में संवेदनशील जानकारी हासिल करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क्‍स हैक करने के प्रयासों के लिए मॉस्को के 12 खुफिया अधिकारियों पर आरोप दर्ज किए थे।ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आपने रूस के जिन 12 अधिकारियों पर आरोप पत्र दाखिल होने की खबर सुनी वह घटना ओबामा के प्रशासन के हुई थी न कि ट्रंप प्रशासन में।’ यह पहली बार है कि जब ट्रंप ने विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर द्वारा शुक्रवार को लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी की है।ट्विटर ने स्थगित किए 12 रूसी जासूसों के दो अकाउंट :सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर ने शनिवार को 12 रूसी जासूसों के दो अकाउंट को स्थगित कर दिया। ट्विटर ने यह कार्रवाई अमेरिका में वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने को लेकर विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर के 12 रूसी जासूसों को दोषी करार देने के बाद की। ट्विटर ने बताया कि उसने अभियोग के लिए नामित लोगों के दो ट्विटर अकाउंट को स्थगित कर दिया है। 2020 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ने की इच्छा जताई : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वर्ष 2020 में होने वाला राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहते हैं। ब्रिटेन के संडे अखबार को मेल के जरिए दिए गए साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा कि वह वर्ष 2020 में होने वाला चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्योंकि ‘‘हर कोई मुझे चाहता है और डेमोक्रेटिक पार्टी का कोई भी उम्मीदवार उन्हें हरा नहीं सकता है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like