GMCH STORIES

शक न करें सरकार की नीयत पर -सीजेआई नियुक्ति

( Read 4084 Times)

19 Jun 18
Share |
Print This Page
द नई दिल्ली । कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले चीफ जस्टिस की नियुक्ति तयशुदा परम्परा के अनुसार होगी। इस बारे में केन्द्र सरकार की नीयत पर संदेह व्यक्त न किया जाए। उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए दो साल लटके एमओपी पर न्यायपालिका से सरकार की बातचीत जारी है। कानून मंत्री ने कहा कि मौजूदा चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी की अनुशंसा करते हैं। यह परम्परा है। उनकी अनुशंसा का सरकार पालन करती है। जस्टिस गोगोई के अगले चीफ जस्टिस बनने की अटकलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधि मंत्री ने यह बात कही। गौरतलब है कि मजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 22 जून को वरिष्ठतम जज जस्टिस चेलामेश्वर के रिटायर होने पर जस्टिस रंजन गोगोई वरिष्ठतम जज हो जाएंगे। आपातकाल को छोड़कर आजादी के बाद वरिष्ठतम जज को चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाता रहा है। जस्टिस रंजन गोगोई उन चार न्यायाधीशों में शामिल थे जिन्होंने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन के जरिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। चार न्यायाधीशों ने यह भी कहा था कि देश के लोकतंत्र पर खतरे के बाद मंडरा रहे हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like