GMCH STORIES

सिख चालक से बंदूक की नोक पर नस्लवादी सवाल

( Read 13001 Times)

20 Feb 18
Share |
Print This Page
अमेरिका में एक यात्री ने उबर कैब चलाने वाले एक सिख चालक को बंदूक की नोंक पर रखकर उससे नस्लवादी सवाल पूछे। मीडिया की खबरों के मुताबिक यात्री ने कहा, वह पगड़ी धारकों से नफरत करता है। साथ ही उसने सिख चालक से उसकी राष्ट्रीयता और अमेरिका के प्रति उसकी वफादारी को लेकर भी सवाल पूछे।‘‘वांिशगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनियोस में शेरिफ का कार्यालय गुरजीत सिंह पर हुए हमले की जांच कर रहा है। गुरजीत ने 29 जनवरी को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। सिखों की हिमायती संस्था ‘‘सिख कोअलिशन’ ने कहा, यात्री ने चालक को बंदूक दिखाई और कहा, वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने वाले लोगों से नफरत करता है। बुधवार को रॉक आईलैंड काउंटी के शेरिफ गैरी बुस्टोस से मुलाकात करने के बाद संस्था के नेताओं ने हमले के बाद से अब तक यात्री की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर झल्लाहट व्यक्त की। बुस्टोस ने समाचारपत्र को बताया, वह संदिग्ध पर इस हफ्ते के अंत तक ज्यादा संगीन आरोप तय कर सकते हैं। जांचकर्ताओं ने चालक, संदिग्ध और कार में मौजूद एक अन्य चालक से पूछताछ की है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like