GMCH STORIES

पाक का झूठ : भारतीय चौकियों को नष्ट कर पांच सैनिक मारने का दावा

( Read 4125 Times)

17 Feb 18
Share |
Print This Page
इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने नियंतण्ररेखा (एलओसी) पर ट्टा पानी सेक्टर में एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया और पांच सैनिकों को मार गिराया। उधर, भारत ने पाकिस्तान के दावे को निराधार बताया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बृहस्पतिवार देर रात ट्वीट करके एक वीडियो क्लिप साझा किया जिसमें कथित तौर पर भारतीय सीमा चौकी पर हमले होते हुए और घटनास्थल से धुआं उठते हुए दिख रहा है। गफूर ने ट्वीट किया, निदरेष नागरिकों को निशाना बनाने वाले ट्टा पानी सेक्टर में नियंतण्ररेखा पर स्थित भारतीय सीमा चौकी को पाकिस्तान ने बर्बाद कर दिया। पांच जवानों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। निदरेष नागरिकों के खिलाफ भारतीय आतंकवाद को कडाई से जवाब दिया गया।’’ हालांकि नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक अधिकारी ने पाकिस्तानी सेना के दावों को ‘‘निराधार’ बताया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि भारत का अनैतिक और गैरपेशेवर रुख नियंतण्ररेखा पर नागरिकों को डरा रहा है। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब करते हुए नियंतण्ररेखा पर भारतीय सेना की तरफ से ‘‘बिना उकसावे की गोलीबारी’ की निंदा की थी, जिसमें कथित रूप से स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक बस के चालक की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने आरोप लगाया, भारतीय सुरक्षा बल ने जानबुझकर बताल-माधरपुर रोड पर बच्चों के एक स्कूली बस को निशाना बनाया, जिसमें वाहन के चालक की मौत हो गई और बच्चों में खौफ फैल गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like