GMCH STORIES

बेबी मोशे का मुंबई में शानदार स्वागत

( Read 4593 Times)

17 Jan 18
Share |
Print This Page
मुंबई । मुंबई हमले में 26 नवम्बर 2008 को पाकिस्तानी आतंकियों के हाथों माता-पिता को खोने वाला मोशे होल्ट्जबर्ग (बेबी मोशे) नौ वर्ष बाद मंगलवार जब इस्रइल से भारत लौटा तो उसका शानदार स्वागत किया गया।मोशे के अभिभावक रब्बी गैवरियल होल्ट्बर्ग और रिवका की पाकिस्तानी आतंकियों ने छह अन्य इस्रइलियों के साथ 26 नवम्बर 2008 को हत्या कर दी थी और उस समय मोशे सिर्फ दो वर्ष का था। बेबी मोशे और उसके इस्रइली माता-पिता मुंबई के नरीमन हाउस (अब चबाड हाउस) में रहते थे। सैंड्रा सैमुअल मोशे की आया के तौर पर काम करती थीं। 2008 में 26 नवम्बर को मुंबई पर लश्कर तय्यबा के हमले में नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया गया था। सैंड्रा सैमुअल ने उस रात की सारी घटना को एक साक्षात्कार में बताया था कि उनके अपने दो बेटों से मिलने वह हर बुधवार को जाती थीं लेकिन उस रात वह नहीं जा पायी थीं। सैंड्रा ने बताया, जब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी तो, उन्होंने नीचे का फोन उठाया, ऊपर से ढेर सारी आवाजें आ रही थीं। उन्होंने फोन का तार निकाल दिया और लॉन्ड्री रूम में जाकर छिप गईं। उन्होंने कहा, मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैं तब निकली जब अगली सुबह बेबी मोशे की आवाज आई। मैं ऊपर कमरे में गई और देखा मोशे के माता-पिता खून में लथपथ थे, उनकी मौत हो चुकी थी। बेबी मोशे उनके पास बैठा हुआ था। मैंने चुपचाप उसे उठाया और बिलिं्डग से बाहर भागकर अपनी और उसकी जान बचाई। बेबी मोशे अपने माता-पिता के साथ नरीमन हाउस में घटना के दिन रूका हुआ था। उस हादसे के बाद यह पहली बार है जब बेबी मोशे भारत आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्रइल के दौरे के वक्त बेबी मोशे से मिले थे और उसे भारत आने का निमंतण्रदिया था। मोशे ताजमहल होटल और गेट वे ऑफ इंडिया जाएगा और मोदी से मुलाकात भी करेगा। इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत में छह दिवसीय यात्रा पर हैं और बृहस्पतिवार को चबाड हाउस जाएंगे और इसी समय मोशे भी वहां उपस्थित होगा। मोशे हमले में मारे गए अपने माता-पिता और अन्य सभी पीड़ितों के लिए एक स्मारक को खोलेगा। नरीमन हाउस की अंतिम दो मंजिले और छत को स्मारक को वह अपने माता-पिता और अन्य पीड़ितों को समर्पित करेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like