GMCH STORIES

मकदूनिया संसद में प्रदर्शनकारी जबरन घुसे

( Read 3429 Times)

29 Apr 17
Share |
Print This Page
मकदूनिया में संसद के नए स्पीकर के मतदान के विरोध में प्रदर्शनकारी जबरन संसद भवन की इमारत में घुस गए और उन्होंने विपक्षी नेता समेत सांसदों पर हमला किया। हमले के बाद अराजकता के बीच प्रमुख विपक्षी पार्टी सोशल डेमोक्रेट की अगुवाई करने वाले जोरान जेएव के चेहरे पर खूान देखा गया जबकि गृह मंत्री आगिम नुहु ने मीडिया को बताया कि इसमें कुछ पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत वहां तैनात कम से कम 10 लोग घायल हो गये। वीएमआरओ-डीपीएमएनई पार्टी का समर्थन कर रहे करीब 100 राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारी बृहस्पतिवार को मकदूनिया का झंडा लगराते हुये संसद में घुस गये और राष्ट्रगान करने लगे, जिसके बाद यह हिंसा भड़क उठी। एक समाचार एजेंसी ने बताया कि उसने देखा कि प्रदर्शनकारियों में करीब एक दर्जन नकाबपोश व्यक्ति शामिल थे, जबकि संसदीय प्रेस कक्ष के टीवी फुटेज में धक्का मुक्की शुरू होने के बाद लोग एक दूसरे पर कुर्सी और मेज फेंकते हुए दिखाई दिए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like