GMCH STORIES

अवैध प्रवासियों के लिए ‘‘जानवर’ शब्द का कथित इस्तेमाल

( Read 9222 Times)

19 May 18
Share |
Print This Page
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उस टिप्पणी का बचाव किया है जिसमें उन्होंने कुछ अवैध प्रवासियों के लिए ‘‘जानवर’ शब्द का कथित इस्तेमाल किया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कई देशों में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह एमएस-13 के सदस्यों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे। हालांकि उनकी इस टिप्पणी की डेमोक्रेटिक नेताओं ने भी आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा कि कल उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल एमएस -13 गिरोह के सदस्यों के लिए किया था। यह अमेरिका में 1980 के दशक में शुरू हुआ एक अंतरराष्ट्रीय अपराधिक गिरोह है जो बाद में कनाडा , मैक्सिको और मध्य अमेरिका तक फैल गया। इस समूह के ज्यादातर सदस्य मध्य अमेरिका से हैं। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘‘जब एमएस -13 और दूसरे गिरोहों के सदस्य हमारे देश में आते हैं तो मैं उन्हें जानवर कहता हूं। मैं हमेशा उनके लिए इसी शब्द का इस्तेमाल करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हजारों की संख्या में उन्हें बाहर कर रहे हैं। लेकिन यह संख्या बहुत अधिक है और यह खतरनाक काम है। कुछ मामलों में वह वापस आने में सक्षम हैं या गिरोहों से नए समूह भी आ सकते हैं।’ट्रंप ने यह विवादित टिप्पणी कल कैलिफोर्निया के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की थी। उन्होंने व्हाइट हाउस में कैलिफोर्निया सेंचुरी स्टेट राउंडटेबल के दौरान कहा था, ‘‘लोग हमारे देश में आ रहे हैं, आने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनमें से कई को यहां आने से रोक रहे हैं , कई को देश से बाहर ले जा रहे हैं। आप विास नहीं करेंगे कि ये लोग कितने बुरे हैं। ये जानवर के समान हैं।’सांसदों ने ट्रंप की इस टिप्पणी की आलोचना की। सीनेट के माइनोरिटी लीडर चंक शुमेर ने ट्वीट किया, ‘‘जब हमारे पूर्वज अमेरिका आए थे तब वह ‘‘जानवर’ नहीं थे और न ही ये लोग जानवर हैं।’
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like