GMCH STORIES

जर्मनी में सियासी संकट गहराया

( Read 8390 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
बर्लिन जर्मनी में नई सरकार के गठन के लिये गठबंधन को लेकर चल रही वार्ता टूट जाने से एक बार फिर सियासी संकट गहराता दिख रहा है और देश को इस मुश्किल से बाहर निकालने का सारा दारोमदार एक बार फिर चांसलर एंजेला मर्केल पर आ गया है। इन हालात में जर्मनी एक बार फिर समयपूर्व चुनाव के मुहाने पर है।पिछले कुछ हफ्तों से अस्थाई सरकार की वजह से जर्मनी कोई साहसी नीतिगत फैसला नहीं ले पा रहा है। कोई दूसरे संभावित गठबंधन की गुंजाइश नजर नहीं आ रही और ऐसे में जर्मनी एक बार फिर समयपूर्व चुनाव का सामना करने के लिये मजबूर हो सकता है। इसमें भी सितम्बर में हुये चुनावों की तरह किसी को पूर्ण गठबंधन नहीं मिलने का जोखिम है। मर्केल की उदारवादी शरणार्थी नीति गहन विभाजक साबित हुई और चुनावों में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद उन्हें असमान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।एक महीने लंबी बातचीत के बाद फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता क्रि श्चियन लिंडनेर ने कहा कि एंजेला के सीडीयू-सीएसयू और पारिस्थितिकी समर्थक ग्रीन्स के कंजर्वेटिव गठबंधन के साथ सरकार बनाने के लिए विास का कोई आधार नहीं है। लिंडनेर ने कहा, खराब तरीके से शासन करने से बेहतर है कि शासन नहीं किया जाए। बातचीत आव्रजन पर अलग अलग नजरिया होने की वजह से बाधित हो गई। एफडीपी के फैसले पर खेद जताते हुए मर्केल ने जर्मनी को इस संकट से बाहर निकालने की बात कही। चांसलर के तौर पर..मैं यह सुनिश्चित करने के लिये वह सबकुछ करूंगी। जिससे यह देश इस मुश्किल वक्त से बाहर निकल आए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like