GMCH STORIES

यमन पर प्रतिबंध न हटने से निराश हैं गुतारेस

( Read 6337 Times)

18 Nov 17
Share |
Print This Page
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस बात से बेहद निराश हैं कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन यमन पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर रहा है और उन्होंने इस संबंध में सीधे सऊदी अरब के प्रतिनिधि को पत्र लिखा है।गठबंधन ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा रियाद के समीप मिसाइल हमला करने के जवाब में छह नवंबर को अपनी सीमाओं के साथ यमन के बंदरगाह और हवाईअड्डे भी बंद कर दिए थे। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों की अपीलों को लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद गुतारेस ने सऊदी अरब के राजदूत को शुक्रवार को पत्र लिखकर प्रतिबंध खत्म करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से मानवतावादी प्रयासों पर पहले ही विपरीत असर पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, महासचिव इस बात से बहुत निराश हैं कि प्रतिबंध नहीं हटाया गया। दुजारिक ने कहा कि गुतारेस और उनके शीर्ष सहायक अधिकारी यमन के दृश्य देखकर दुखी हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने कहा, यह मानव निर्मित संकट है। गुतारेस ने कहा कि यह मूर्खतापूर्ण लड़ाई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यमन में दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है, जहां एक करोड़ 70 लाख लोगों को भोजन की जरूरत है, जिनमें से 70 लाख लोग अकाल के खतरे में जी रहे हैं। यमन हैजा की भयंकर बीमारी की चपेट में भी है। वहां करीब 10 लाख लोग बीमार हैं और 2,200 लोग मारे जा चुके हैं। सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्ला अल-मोयुआलिमी को लिखे पत्र में गुतारेस ने गठबंधन से अनुरोध किया है कि वह संयुक्त राष्ट्र के विमानों को सना और अदन के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दें तथा विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में हुदयदा तथा सलीफ के अहम बंदरगाहों को फिर से खोले। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की ओर से सऊदी अरब के राजदूत से सीधी अपील करना यह दिखाता है कि यमन के मानवीय संकट को लेकर चिंता बढ़ रही है। पत्र में गुतारेस ने हुदयदा बंदरगाह पर जांच कड़ी करने को लेकर बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक दल रियाद भेजने की पेशकश की है। गठबंधन की दलील है कि हुदयदा बंदरगाह पहुंचने वाले जहाजों का इस्तेमाल हूती विद्रोहियों को हथियारों की तस्करी करने के लिए किया जाता है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like