GMCH STORIES

एक होटल ताश के पत्तो की तरह ढहा

( Read 12463 Times)

15 Apr 18
Share |
Print This Page
एक होटल ताश के पत्तो की तरह  ढहा के डी अब्बासी कोटा शहर के एरोड्रम इलाके की नई धान मण्डी में आज सवेरे लगभग 10बजकर तीस मीनट पर एक दो मंजिल बियरबार होटल एक धमाके की आवाज के साथ नीचे आ गिरा जिसमे आधा दर्जन कर्मचारी दब गए जिनमे रामहेत गंगाधर बुद्प्रकाश गोपाल और जितन्द्र को मलबे से सकुशल निकाल लिया गया हे जिनका महाराव भीम सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा हे और अब एक और दबे व्यक्ति सद्दाम को निकालने के प्रयास जरी हे।रेसक्यू टीम सवेरे से ही बचाव कार्य में लगा हुआ हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 10 बजकर 30 मिनट पर एक होटल के ढहने की खबर मिली जिस पर स्थानीय लोग और जिला पर्शासन और नगर निगम पुलिस प्रशासन के आला अफसर और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचेऔर बचाव कार्य शुरू कराया वँहा पर जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता निगम आयुक्त महापोर महेश विजय नगर विकास चयर् मेन रामकुमार मेहता कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने भी पहुचकर मोके पर जायज लिया।इस खबर के बाद घटना स्थल पर लोगो की इतनी भीड़ इकठी हो गयी की बचाव कार्य करने में परेशानी आने लगी तब पुलिस ने अपनी सख्ती दिखाई तब जाकर भीड़ वँहा से हटी तब जाकर फिर से बचाव कार्य शुरू हुआ लेकिन सदाम के दबे होने का पता नही चल पा रहा था तो ड्रोन की मदद ली गयी लेकिन सफलता नही मिली इसलिये फिर से सद्दाम की तलाश के प्रयास किये गए।नगर निगम के महापोर महेश विजय ने बताया की यह बिल्डिंग झर झर हालात में हे और बिना बीम के बनाई गयी हे निगम अब ऐसी बिल्डिंगों को चिंनित कर तोड़ने की कारवाही करेगा इस मामले को सरकार के पास भेजेगा और जो भी मदद होगी वह इन घायलो को दिलाने का प्रयास करेगा निगम आयक्त जिंदल ने बताया की पहली प्राथमिकता तो दबे हुए लोगो को सकुशल निकलना हे वहीँ विपक्ष दल के पार्षद अनिल सुवालका ने भी ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित कर तोड़ने की मांग की जिससे दोबारा ऐसा हादसा न हो।होटल संचाल क की लड़की की शादी हे जिसमे वह गया ।शाम चार बजे तक मलबे में दबे सद्दाम का पता नही चल पाया हे की वह कहा दबा हे उसकी अभी तलाश जारी हे और मोके पर जिला प्रशसन के अधकारी मौजूद हैऔर रेसक्यू जरी हे
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like