GMCH STORIES

निर्देशक शाद कुमार लेकर आ रहें है भोजपुरी फिल्म ''स्वर्ग ''

( Read 10933 Times)

28 May 17
Share |
Print This Page
सन 1990 में आई बॉलीवुड की फिल्म राजेश खन्ना और गोविंदा की ''स्वर्ग'' तो आप लोग देख ही चुके होंगे जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी थी जिस फिल्म को हर दर्शक देखना चाहता था ! अब भोजपुरी में आ रही है बहुचर्चित फिल्म निर्देशक शाद कुमार की भोजपुरी फिल्म ''स्वर्ग'' जो बन कर तैयार है बहुत ही मनोरंजक फिल्म बनी है अब देखना है की इस फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते है ! जल्द ही इस भोजपुरी फिल्म को पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ किया जायेगा जिस की घोषण जल्द की जाएगी ! इस फिल्म का निर्मार्ण राम एंटरटेनमेंट ने किया है ! फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और आदित्य मोहन एक साथ बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आने वाले है ! शाद कुमार ने बताया की ऐसे तो मैंने कई फिल्मो का निर्देशन किया है पर फिल्म ''स्वर्ग'' एक अलग तरह का बिषय है जो हर दर्शक को पसंद आएगी फिल्म के ऊपर बहुत मेहनत किया हू जिस की कहानी हर इन्शान के लाइफ में घटित होती है ! फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है ! सन 1990 में आई फिल्म राजेश खन्ना, गोविंदा की अभिनय से सजी फिल्म ''स्वर्ग'' से इस फिल्म का कोई लेना देना नही है और न ही उस की कॉपी है यह एक अलग तरह की परिवारी और ड्रामा से भरपूर मनोरंजक भोजपुरी फिल्म है ''स्वर्ग ''! मै यह फिल्म स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण सपारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया हू ,ताकि माँ-बाप, बहु, बेटा-बेटी सहित घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर पूरी फिल्म देख सकें।अभी तक मने कई फिल्मो का निर्देशन किया है - जैसे ''त्रिनेत्र'' ,''एक लैला तीन छैला'', ''भईल तोहरा से प्यार'' ,''तुम्हरो प्यार की कसम'' ,''माटी के सौगंध'' ,''दिल जलाओ ना'',इंग्लैंड दे नज़ारे,, आदि फिल्मे है जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है !
निर्माता राम अवध भी.प्रजापति,फिल्म की कहानी को लिखा है लालजी यादव ने, कला नाजिर खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरा यादव,संपादन धरम सोनी का है। फिल्म के मुख्य कालकर है अरविन्द अकेला कल्लू, दित्य मोहन, प्रिया शर्मा, निशा दूबे,निधि झा ,देव सिंह ,अभिलाषा, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, प्रेम दुबे ,अनूप अरोड़ा, जसवंत कुमार ,किरण यादव,सीमा सिंह पल्लवी और ऋतू सिंह है !
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like