GMCH STORIES

फर्स्ट लुक आउट भोजपुरी फिल्म ''प्रेम के दुश्मन'' का

( Read 11217 Times)

24 Aug 16
Share |
Print This Page
फर्स्ट लुक आउट भोजपुरी फिल्म ''प्रेम के दुश्मन'' का भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म प्रेम के दुश्मन फर्स्ट लुक आउट हो गया है ! के.जी. एन इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता हैं मोहम्मद नादिर व मोहम्मद जावेद जबकि निर्देशक हैं ए के मोदक । प्रेम के दुश्मन से भोजपुरी फ़िल्म जगत को एक नयी जोड़ी मिलने जा रहा है । नायक राम यादव जहा छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता हैं वहीँ रूपोमिता बंगाल की जानी मानी अभिनेत्री । फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में माया यादव ,विनय अम्बष्ठ, समर्थ चतुर्वेदी,संजय वर्मा ,सीमा सिंह,साकिब खान , सोनिया शर्मा , नीता, जयप्रकाश गुप्ता , मोहम्मद अशरफ , मोहम्मद सेराज आदि शामिल हैं ।एक्शन, इमोशन ,रोमांस और कर्णप्रिय संगीत से सजी इस फ़िल्म के संगीतकार हैं गोपाल पांडे जबकि गीतकार हैं संजय पांडे तथा मो. नादिर व मो. जावेद । इन गीतों को अपनी आवाज़ दी है उदित नारायण , सरोजनी , गोपाल पांडे व पूजा सिंह ने । फ़िल्म के संपादक है ए के मोदक व कैमरा मैन हैं कृष्णेन्दु राय । फ़िल्म की लेखिका व कार्यकारी निर्माता हैं अभिलिया डे । फ़िल्म के निर्माता मूलतः बिहार के हाजीपुर के हैं लेकिन कोलकता में अपना व्यवसाय व फ़िल्म निर्माण का कार्य करते हैं । उन्होंने बताया की फ़िल्म की शूटिंग बिहार झारखण्ड व कोल्कता के खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है और फ़िल्म जल्द ही सिनेमा घरो में होंगी ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like