GMCH STORIES

नव वर्ष व रामनवमी को लेकर बैठक सम्पन्न

( Read 11797 Times)

16 Mar 18
Share |
Print This Page
डूंगरपुर। आगामी 18 मार्च को हिन्दू नव वर्ष व आने वाले राम नवमी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक रखी गई। बैठक में कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर घर-घर जाकर शुभकामनाएं देने एवं नए बस स्टेण्ड पर स्वागत द्वार लगा आने जाने वाले राहगिरों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी 25 मार्च को रामनवमी बनाने एवं तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भटट, जिला गौ-रक्षा प्रमुख देवीसिंह भेखरेड, दुर्गावाहिनी संयोजिका अनिता अग्रवाल, बजरंग दल नगर संयोजक संजय पाटीदार, सह संयोजक मोहित पण्डया, मनोज पाटीदार, सुरेश पाटीदार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महावीर जन्म कल्याणक 29 को
18 मार्च से प्रारंभ होंगीे विविध कार्यक्रमो की श्रृंखला
डूंगरपुर। भगवान महावीर का 26 17वें जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर श्री जैन नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में विभिन्न तैयारियो को अन्तिम रूप दिया गया।
सचिव भूपेन्द्र जैन ने बताया कि जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज 18 मार्च को निबंध एवं भगवान महावीर जन्म दिवस बधाई कार्ड सजाओं प्रतियोगिता, 25 मार्च को स्व. हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, जैनानंद अल्र्ट गु्रप के सानिध्य में फल वितरण एवं गौ-शाला में चारा गुड दान, रंगोली प्रतियोगिता माणक चौक स्थित श्री आदिनाथ मंदिर में आयोजित की जायेगी। इसके पश्चात महावीर जन्म कल्याण्क 29 मार्च को प्रात: प्रभात फेरी गेपसागर की पाल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गाे से होती हुई पुन: पाल पर पहुंचेगी। जहां ध्वजवंदन, इसके पश्चात प्रभावना वितरण, ध्वजवंदन प्रभावना व अनुकम्पादान, महावीर इन्टरनेशनल वीरा क्लब के तत्वावधान में माणकलाल वोरा परिवार द्वारा सामान्य चिकित्सालय में फल वितरण, इसके पश्चात घाटी स्थित श्री महावीर स्वामी मंदिर एवं शामलाजी का ऊंडा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो कि माणक चौक, सर्राफा बाजार, कानेरा पोल, धनलक्ष्मी मार्केट, पुराना अस्पताल होते हुए कंसारा चौक, सोनिया चौक, घुमटा बाजार से पुन: फौज का बडला होते हुए मंदिर स्थल पर पहुंचेगी। इसके पश्चात सकल संघ का स्वामीवात्सल्य तथा रात्रि को वागड गांधी वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम शैक्षिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like