GMCH STORIES

अप्रैल माह में पूरा हो जाएगा चितरी 132 केवीएसएस और आईटीआई का काम

( Read 11117 Times)

23 Jan 18
Share |
Print This Page
अप्रैल माह में पूरा हो जाएगा चितरी 132 केवीएसएस और आईटीआई का काम सागवाडा | सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने सोमवार को चितरी क्षेत्र का दौरा करते हुआ विकास कार्यो का जायजा लिया | विधायक कटारा ने चितरी में निर्माणाधीन १३२ केवी ग्रिड स्टेशन व आईटीआई का निरीक्षण किया | इस दौरान विधायक ने सम्बंधित ठेकेदार व विभागीय अधिकारियो से कार्य की प्रगति की जानकारी ली | इस मौके पर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजयसिंह व प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित कुमार ने बताया की चितरी क्षेत्र में 15 करोड़ लागत से 25 बीघा जमींन पर १३२ केवी ग्रिड स्टेशन का कार्य चल रहा है | जिसे के तहत वर्तमान में कंट्रोलरूम भवन , टावर , ट्रांसफार्मर फाउंडेशन का काम चल रहा है ओर जल्द ही इसका काम पूरा जाएगा | इधर ग्रिड स्टेशन का काम पूरा होने से क्षेत्र में जंहा सुचारू विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा दूर होगी ओर 40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान होगा | इधर आईटीआई के निरिक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भूपेन्द्र श्रीमाली ने बताया की १० बीघा भूमि पर ९ करोड़ की लागत से आई टी आई केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमे वर्तमान में प्रशासनिक भवन , वर्कशॉप , शेड का कार्य प्रगति पर है | इधर इस मौके पर विधायक कटारा ने दोनों विभाग के अधिकारियो को कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्रवासियों को सरकार की सौगात का लाभ जल्द मिल सके | इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकारम, विजयकुमार जैन, मुकेश पंड्या, सरपंच कमला डेन्डोर, पसस दिनेश पाटीदार, मगन पाटीदार, देवीलाल सुथार, ललित जैन, राजभद्र सिंह, पटवारी जगराम मीणा और जयसिंह राव मौजूद रहे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like