GMCH STORIES

सागवाडा में उपखंड स्तरीय गार्गी पुरूस्कार समारोह

( Read 11912 Times)

23 Jan 18
Share |
Print This Page
सागवाडा में उपखंड स्तरीय गार्गी पुरूस्कार समारोह सागवाडा | डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी पर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ | समारोह की मुख्य अतिथि विधायक अनिता कटारा ने समारोह का शुभारम्भ माँ शारदा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इधर इस मौके पर विधायक अनिता कटारा ने १० वी व १२ वी कक्षा में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली उपखंड क्षेत्र की 351 मेधावी छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से नवाजा | इधर इस मौके पर विधायक अनिता कटारा ने समारोह को संबोधित भी किया | अपने संबोधन में विधायक अनिता कटारा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की बालिका शिक्षा आज की अहम आवश्यकता है । उन्होंने कहा की बालिकाए शिक्षित होकर दो परिवारों का भविष्य निर्धारित करती है | बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने का दायित्व समाज का है ऐसे में विधायक कटारा ने समाज से बालक-बालिकाओ में भेद न करते हुए शिक्षा की और अग्रसर करने का आव्हान किया । इस मौके पर स्वागत उद्बोधन प्रधानाध्यापक भरत व्यास, मंच संचालन उमाशंकर व्यास ने किया वही आभार पाटीदार ने किया | इस मौके पर समारोह में चेयरमैन निर्मला अहारी,तहसीलदार सुबोतसिह चारण, भाजपा नेता नारायणलाल दर्जी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष विजयकुमार जैन, दिलीप कोठारी, एबीईओ प्रधुम्न शाह, देवशंकर सुथार, अनिता पंड्या, पार्षद आशा पाटीदार, जावेद इरफान, विजय डामोर, पुष्पेंद्र चैबीसा, प्रह्लाद सिंह वरदा, उमेश पंड्या मौजूद रहे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like