GMCH STORIES

परिषद कर्मचारी पार्षद के साथ सुबह छह बजे वार्ड में घूमकर जानेंगे स्वच्छता के हाल

( Read 3889 Times)

07 Oct 17
Share |
Print This Page
डूंगरपुर। स्वच्छसर्वेक्षण में डूंगरपुर को देश में प्रथम लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगरपरिषद में सभापति के.के. गुप्ता ने पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अब हम सब का एक ही उद्देश्य है कि हमें डूंगरपुर को स्वच्छता में देश के स्वच्छ सर्वेक्षण में सिरमौर बनाना है। सभापति ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 और हम सब को मिलकर डूंगरपुर को नंबर 1 बनाना है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में नगर परिषद के कर्मचारी को नियुक्त किया गया है।
प्रत्येक कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 6 बजे वार्ड में वार्ड पार्षद के साथ घूमेंगे। वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी हैं, वार्डों में कितने मकानों से गीला सूखा कचरा अलग-अलग लिया जा रहा है, वार्ड में कितने स्कूल हैं, कितने शौचालय हैं, वार्ड में सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय, वार्ड में कचरा स्टैंड और कचरा कन्टेनर की स्थिति देखेगा।प्रत्येक वार्ड की जिम्मेदारी प्रत्येक वार्ड पार्षद की है। पार्षद अपने वार्ड में प्रतिदिन भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देंगे। सभापति ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर परिषदद्वारा वार्डों, स्कूलों, अस्पतालों, दुकानों और बाजारों में स्वच्छता की प्रतियोगिता होगी।नगर परिषद द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कार भी दिया जाएगा। बैठक में सभापति ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत घर-घर लगाए जाने वाले स्वच्छता के स्टीकर बताते हुए कहा कि शहर के सभी घरों में नगर परिषद द्वारा यह स्टीकर लगाए जाएंगे। यह स्टीकर स्वच्छता का संदेश देंगे। इन स्टीकरों की लगातार घर में लगाए रखने पर नगर परिषद द्वारा आकर्षक पुरस्कार लॉटरी से दिए जाएंगे। उपसभापति फखरूद्दीन बोहरा, पार्षद अशोकसिंह सिसोदिया, नगीनलाल जैन, जितेन्द्र सिंह पीठ, महिपाल जोहियाला, भूपेश शर्मा, नीलम श्रीमाल, विजेन्द्र साद, लालशंकर पाटीदार, किशनलाल डामोर, बेचरलाल भोई, रविन्द्र कुमार जैन, मुकेश श्रीमाल, राजेश चौबीसा, प्रभुलाल पटेल, दिनेश श्रीमाल, चिराग व्यास, नयन सुथार, अल्पेश, सूर्यप्रकार, वरुण गांधी, मोतीलाल खटीक मौजूद थे।डूंगरपुर. शुक्रवार को नगरपरिषद में स्वच्छता को लेकर हुई बैठक में मौजूद सभापति के.के. गुप्ता और पार्षद।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like