GMCH STORIES

लिमडी आदर्श विद्यालय में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

( Read 4910 Times)

13 Aug 17
Share |
Print This Page
सागवाड़ा । सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय लिमड़ी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। इस दौरान विधायक अनिता कटारा ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाते हुए बच्चो व आमजन को पेड़ लगाने और वनों को संरक्षित करने का संदेश दिया| इधर इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ व बच्चो ने भी पौधारोपण में बहुत उत्साह दिखाया और अपने हाथों से पौधारोपण किया। वही इस मौके पर विधायक अनिता कटारा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। पेड़-पौधों की वजह से ही आज देश में मानव जीवन सुरक्षित है साथ ही हर इंसान के लिए पेड़ एक अमूल्य उपहार के समान है। इस कारण इन्हें काटने की जगह हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया। इधर इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहनलाल पाटीदार, सरपंच रंजीता डामोर, एसटी मोर्चा गौरेश्वर मंडल अध्यक्ष दिलीप डामोर, शिवराम, अशोक जोशी, प्रभाशंकर जोशी, वासुदेव पाटीदार, दिनेश पाटीदार, रमेश चन्द्र पाटीदार, नवीन जोशी, लक्ष्मणलाल यादव, छगनलाल, प्रभुलाल पाटीदार, नानूलाल बुनकर, राजकुमार परमार, शकुन्तला जोशी, अरुणा मेहता, रजनी, निलेश जोशी , प्रवीण चौबीसा, पायल कटारा और शम्बुलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like