GMCH STORIES

मांडवा खापरडा विद्यालय में राजदूत वास्कुनलाहटी ने जल संग्रहण मॉडल का किया लोकार्पण

( Read 12755 Times)

12 Jul 17
Share |
Print This Page
डूंगरपुर / सेव द चिल्ड्रन व नोकिया के द्वारा संचालित रिजिलिएंस परियोजना के अंर्तगत डं़ूगरपुर जिले के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडवा खापरड़ा में मंगलवार को छत वर्षा जल संग्रहण मॉडल का लोकार्पण फिनलैंड देश की राजदूत नीना वास्कुनलाहटी एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नीना ने छत वर्षा जल संग्रह मॉडल को बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरीके के मॉडल अन्य दुसरे विद्यालय में भी बनेंगे तो पानी की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है ।
जिला अधिकारी मणीलाल छगण ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने में नोकिया और सेव द चिल्ड्रन द्वारा संचालित परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी संसाधन दिए गए है उनका रखरखाव और देखभाल करना अतिआवश्यक है और यह जिम्मेदारी ग्राम के हर व्यक्ति को उठानी पड़ेगी ।
इस अवसर पर सरपंच नरेश बारिया ने कहा कि इन संसाधनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये पंचायत प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम का संचालन सेव द चिल्ड्रन संस्था के फिल्ड सुपरवाइजर मुकेश साल्वी और आभार राजस्थान राज्य प्रबंधक संजय शर्मा ने किया । इस अवसर पर विद्यालय समस्त स्टाफ, सामजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग से उपनिदेशक अशोक शर्मा, जन संपर्क अधिकारी छाया चौबीसा, सेव द चिल्ड्रन से दीसा सोजब्लोम, पल्लवी देशपांडे, नीमा पंत, मनीष प्रसाद, हरिश चंदेरिया, गजेन्द्र गोहिल, संजय मौड़ सहित स्थानीय ग्रामीणजन और वार्डपंच मोजूद थे।
भोपा और झांड-फूंक नही करवाने की दिलवाई शपथ:
इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों एवं अन्य मौजूद लोगों को शपथ दिलवाई कि वो यदि बीमार हो जाए तो उसका इलाज चिकित्सालय में ही करवायेंगे और दूसरे लोगो के भी बीमार होने पर इलाज भोपो और झाड-फूंक से करवाने के बजाए चिकित्सालय में ही करवाने के लिये प्रेरित करेंगे।
विद्यालय की छात्राओं ने ही दिया प्रस्तुतीकरण:
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्राओं कलावती कटारा, निशा हडात एवं शानु कुंवर ने छत वर्षा जल संग्रहण मॉडल के उपयोग एवं रख रखाव का प्रस्तुतीकरण भी किया जिसकी फिनलैण्ड राजदूत एवं जिला कलक्टर के साथ ही उपस्थित जन ने भरपूर सराहना की।
प्रभावी रहा मॉक ड्रिल:
इस दौरान विद्यालय में भूकंप को लेकर की गयी मॉक ड्रिल का विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया प्रस्तुतीकरण बेहद प्रभावी रहा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने इकके बारे में कहा कि बच्चो की टास्क फोर्स ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्राथमिक उपचार व् बचाव का काम किया है जिससे निश्चित रूप से आपदा से निपटने की क्षमता में विकास होगा। उन्होंने कहा कि सेव द चिल्ड्रन के द्वारा पानी को बचाने के लिये जो छत वर्षा जल संग्रहण का नवाचार किया गया है वो प्रसंशनीय है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like