GMCH STORIES

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

( Read 6684 Times)

12 Jul 17
Share |
Print This Page
डूंगरपुर / जितनी तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी तेजी से संसाधन उपलब्ध नहीं हो सकते। बेहतर बुनयादी सुविधाओं के लिए संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता आवश्यक है। इसके लिए तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक है।
यह बात मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर स्थानीय वागड गांधी वाटिका में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने कही।
उन्होंने जिले में स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अभिनव योजनाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी परिवार कल्याण गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाकर बढ़ती जनसंख्या को रोकने में महत्वपूर्ण सहयोग कर सकते है। उन्होंने जागरूकता के लिए इस कार्य में विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया क्योंकि उनका जुडाव सीधे आमजन से होता है।
कायक्रम के अअध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व आरपीएसी सदस्य शंकर सिंह सोलंकी ने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या मानव समुदाय के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। उन्होंने कहा इस जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए हम सभी को मिल का प्रयास करना होगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र कटारा, अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, विशिष्ट अतिथि जिला आयुवेद अधिकारी प्रवीण भट्, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, रामस्वरूप वर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.एल. पलात, जिला क्षय अधिकारी डॉ कैलाश आसरी, जिला कार्यक्रम प्रबधक जीतिन जोनवाल आदि मंचासीन थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा॰ मीणा ने जनसंख्या स्थायित्वकरण पखवाडा के बारें में जानकारी दी । विभाग के परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक ‘‘मोबिलाईजेशन पखवाड़ा’’ आयोजित कर योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार व बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जनजागृति करने के लिए विभिन्नगतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरणपखवाड़े का आयोजन कर ‘‘नई लहर नया विशवास, सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास’’ का संदेश गांव-गांव और ढ़ाणी-ढ़ाणी तक पहुंचाया जायेगा। उन्होने बताया कि बच्चों में अंतर रखने का महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सुलभ अस्थायी गर्भनिरोधक साधन अब दो और जुड गये है , जिसमे छाया सेन्टका्रेमन गोली व अंतरा डी.एम.पी.ए. इंजेक्शन यह साधन निःशुलक उपलब्ध है
कार्यक्रम का शुभारम्भ ’’सरस्वती वंदना’’ के साथ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम मीणा ने समस्त गणमान्य अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत समिति, ग्राम पंचायात, उप जिला चिकित्सालय सागवाडा को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंगकर्मियों, प्रसाविका, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पदमेश गांधी, जिला आईईसी समन्वयक उषा फलवारी, आईईसी एवं प्रभारी वासुदेव कटारा टीम द्वारा जिला स्तर पर विभाग की योजनाओं व कार्य्रकमों संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे विभिन्न कैनोपी, पोस्टर, पेम्पलेट,फोल्डर वितरित किये गये। सभी गणमान्य अतिथियो द्वारा ने प्रदर्शनी को देखा और इसकी सराहना की गई।
समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सागवाडा, ब्लॉक डॅूगरपुर के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंगकर्मी, एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर की छात्राएं, आशा कार्यकर्ता, विभाग के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा॰ के. एल. पलात ने कार्यक्रम के अन्त मे समस्त मंचाधीन का आभार व्यक्त किया। संचालन पदमेश गाधी व जयेश पण्डया द्वारा किया गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like