GMCH STORIES

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना

( Read 8352 Times)

21 Jun 17
Share |
Print This Page
सागवाडा | पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत सागवाडा विधानसभा क्षेत्र में बूथ विस्तारको ने भाजपा के मिशन १८० व मिशन २५ को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया है| इसी के तहत सागवाडा विधायक अनीता कटारा ने पाडवा गाँव के बूथ ३३ में जाकर पार्टी के पहले से बने सदस्यों व सक्रिय सदस्यों से सम्पर्क करते हुए बूथ समिति की बैठक ली | बैठक में विधायक कटारा ने विस्तारक योजना के तहत बूथ समिति में घरो का विभाजन करके सम्पर्क की स्थाई व्यवस्था करने के साथ युवा और महिलाओ की टोलियों का निर्माण किया | वही बैठक में विधायक कटारा ने बूथ पर नए सदस्य बनाने को लेकर भी चर्चा की | इधर बैठक को संबोधित करते हुए विधायक कटारा ने समिति के सदस्यों व टोली में शामिल युवाओ व महिलाओ को पार्टी की रीति-नीति और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन योजनाओ का लाभ बूथ क्षेत्र में निवासरत लोगो को दिलाने का आव्हान किया | विधायक कटारा ने कहा की आज पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत से पार्टी पौधे से वट वृक्ष बनी है उन्होंने कार्यकर्ताओ से भाजपा रूपी वट वृक्ष को ओर मजबूत करने का आव्हान किया | इस अवसर ओर भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र पंडया, डूंगर पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मगनलाल पाटीदा,र पुष्पेंद्र चौबीसा, ताजेंग पाटीदार, मोहनलाल चौबीसा, कांतिलाल दर्जी, केवलजी जोगी, रमेश पाटीदार, बूथ अध्यक्ष प्रवीण व्यास, शैलेश भट्ट, अनिल पुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे|

१५ दिनों तक बूथ पर रहेंगे विस्तारक
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत सागवाडा विधायक अनिता कटारा सहित सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के सभी २५३ बूथ आगामी १५ दिनों तक बूथ पर रहेंगे| इस दौरान सभी विस्तारक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर बूथ के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाते हुए आजमन में भाजपा के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत करेंगे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like