GMCH STORIES

23 फरवरी को होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

( Read 6506 Times)

22 Feb 17
Share |
Print This Page
ईसीएचएस एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी, गुरूवार को ईसीएचएस पोली क्लीनिक सिंटेक्स तिराहे के निकट निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैिनक कल्याण अधिकारी कर्नल (रिटार्यड) गुमान सिंह राव ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अस्थि रोग ,हदय रोग एवं सामान्य रोगों का परीक्षण, सलाह एवं दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ जिले सहित उदयपुर जिले के ऋषभदेव एवं खेरवाडा क्षेत्र के पूर्व सैनिक एवं उन पर आश्रितों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगीा। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्थानीय स्तर पर पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाएं बढाने के भी प्रयास किए जाएंगे।
भारतीय नौ सेना के सेवानिवृत कंमाडर एवं पोली क्लीनिक डूंगरपुर ऑफिसर इंचार्ज प्रहलाद सिंह पुनिया ने बताया कि शिविर के दौरान क्षेत्र मंें रहने वाले चार सौ पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही शिविर में दिए गए परामर्श के अनुसार हायर स्टेशन पर रेफरल सुविधा एवं दवा वितरण सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में गीताजंली हॉस्पीटल एवं मेडीकल कॉलेज के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रामावतार सैनी, हदय रोग विशेषज्ञ डॉ सी.पी. पुरोहित तथा जनरल मेडीसीन विशेषज्ञ डॉ आर जी लढ्ढा की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। शिविर प्रातः सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित परिजनों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like