डूंगरपुर / जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री सुशील कटारा अपनी शिरडी यात्रा के लिए शुक्रवार को प्रातः 8 बजे डूंगरपुर से प्रस्थान किया।
जारी कार्यक्रम के अनुसार पीचएईडी राज्यमंत्री कटारा शुक्रवार को प्रातः 8 बजे डूंगरपुर से प्रस्थान कर सांय 6 बजे शिरडी पहुंच रात्रि विश्राम श्री सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट में करा।
पीएचईडी राज्यमंत्री कटारा प्रातः 10 बजे श्री साई बाबा के दर्शन कर प्रातः 11 बजे शनि सिगनापुर के प्रस्थान करेंगे तथा वहां से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे सापुतारा गुजरात पहुंच सापुतारा मंे रात्रि विश्राम कर। 19 फरवरी को रात्रि 8 बजे डूंगरपुर पहुंचेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा के सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर में मंत्री महोदय के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य सम्पादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस अधिक्षक डॉ. राजीव पचार सुनिश्चित करेंगे। तथा यात्रा के दौरान अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सहायक अभियंता भू-जल विभाग डूंगरपुर विभागीय प्रोटोकॉल का कार्य सम्पादित करेंगे।
---000---
Source :