GMCH STORIES

अनिताने सार्वजनिक निमार्ण से की मुलाकात

( Read 10722 Times)

28 Apr 17
Share |
Print This Page
 अनिताने सार्वजनिक निमार्ण  से की मुलाकात सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने जयपुर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी से मुलाकात की । सचिवालय में हुई मुलाकात पर विधायक कटारा ने सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सिलोही से वांदारवेद नीलकंठ महादेव हाईलेवल ब्रिज निर्माण के लिए 37 करोड़ रुपए की घोषणा पर सागवाड़ा क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री खान को बुके देकर आभार जताया। इधर इस मौके पर विधायक कटारा ने क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर मंत्री खान से चर्चा करते हुए सागवाडा विधानसभा की कई सड़को के प्रस्ताव दिए। विधायक कटारा ने टामटिया-राणोली-मांडव 10 किमी सड़क, सागवाडा-आरा- बुचिया 11 किमी , भीलूड़ा-सरोदा 18 किमी , बनकोड़ा-पादरा-भासोर 9 किमी सड़क के प्रस्ताव दिए। इसके अलावा काटकेश्वर-झाखरी -सरोदा 10 किमी सड़क, आंतरी-ओबरी-खड़गदा 19 किमी, घाटा का गाव-ओबरी 6 किमी सड़क के साथ धरियावद पीठ स्टेट हाइवे के तहत पटिया मोड़ से चिखली सड़क के भी प्रस्ताव विधायक ने मंत्री खान को दिए। वही गौरव पथ व नॉन पेचेबल मिसिंग लिंक सड़को के भी प्रस्ताव विधायक ने मंत्री को दिए। इधर इस मौके पर विधायक कटारा ने सागवाडा शहर की मुख्य 4 किमी सीसी सड़क के टेंडर होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही होने की जानकारी देते हुए मंत्री से काम की जल्द शुरू करवाने की मांग की। जिस पर मंत्री खान ने विधायक को वर्ष 2018 तक सभी सड़को के निर्माण का आश्वासन दिया। इधर जयपुर में विधायक अनिता कटारा ने राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी से भी मुलाकात कर वमासा में संचालित राधाकृष्ण गोशाल के लिए भूमि आवंटन करने के लिए पत्र सोपा ओर सागवाड़ा विधानसभा की एक मात्र गोशाल के लिए जल्द भूमि आवंटन की मांग की।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News , Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like