GMCH STORIES

कपासन विधानसभा क्षेत्र के सडको पुलिया व ३ राज्य स्टेट हाइवे की मांग

( Read 12039 Times)

23 Mar 17
Share |
Print This Page
चितौडगढ। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर कपासन विधानसभा क्षेत्र में नोट रिचेबल सड़क व पुलिया 3 स्टैट हाइवे की मांग विधानसभा में उठाई मांग संख्या 19 लोक निर्माण 20 आवास 21 साल का पुल चर्चा करते हुए बताया कि पिछले बजट से इस बजट में 98.47 प्रतिशत अधिक है पूर्व बजट में कपासन विधानसभा क्षेत्र को 56 किलोमीटर लंबी 77 करोड की सड़क मिली थी इस बार भी विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों के लिए कुछ मिले उसके बारे में विस्तृत बताते हुए बताया कि राशमी कपासन भुपालसागर खनिज का एरिया है यहां बजरी पत्थर पत्थर दोहन होता है जिससे यहां के आसपास की सड़कों का रिपेयर की आवश्यकता है उसी संदर्भ में माननीय मंत्री महोदय लोक निर्माण विभाग से निवेदन किया बनास नदी क्षेत्र में 25 ग्राम मुख्यालय आते हैं नेवरिया हमीरगढ़ मरमी मुरोली राशमी लालपुरा, पहुना, सोमी, आरणी,लगभग 50 गांव की सड़के टूटी हुई है और नॉनपेचेबल हो चुकी है सड़कों को शीघ्र मरम्मत करवाने एवं CRF के अंदर 2 का प्रस्ताव भिजवाया गया था उसमें से एक की स्वीकृति प्राप्त हुई है कारोई से लगाकर भादसौडा वाया कपासन अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है उक्त सड़क को शीघ्र स्वीकृत कराए जिस से भादसौडा सांवरिया भादसौडा से जुड़ेगा शनि महाराज जुड़ेगा दीवाना शाह दरगाह कपासन जुड़ेगी मातृकुंडिया का तीर्थस्थल जुड़ेगा मेरे विधानसभा क्षेत्र में एडिशनल चीफ इंजीनियर द्वारा 128.88 किलो मीटर सर्किट टूटी हुई है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की है पूर्व अति कांग्रेस सरकार द्वारा 5 सालों में इन सड़कों पर कोई पेज वर्क नहीं कराया गया जिसके कारण इन सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है अतः शीघ्र इन सड़कों नॉनवेज एबल वह मिसिंग लिंक में स्वीकृति प्रदान करवाने का श्रम करावे कुछ ऐसी है सडके है स्टेट हाईवे घोषित हो सकती है जो निम्नानुसार है आपको पत्र द्वारा भी अवगत कराया है हमीरगढ़ से भादसोडा यह 81 किलोमीटर लंबी सड़क है इसमें कई गांव कई गांव आएंगे नेवरिया मुरोली, मरमी भीमगढ़ pVkoVh] लांगच,सिंहपुरए छापरी,रेवलिया खुर्द सुरपुर जेतपुरा लेसवा इसकी लंबाई 88 किलोमीटर है दूसरी चंदेरिया से गंगापुर जो 2 नेशनल हाईवे को जोड़ेगी बोरदाए मुरोली, मातृकुंडिया आरणी गोपालपुरा 65 किलोमीटर लंबी इससे 2 विधानसभा क्षेत्र जुड़ेंगे
तीसरी सड़क जोयडा से चित्तौड़ इसमें दो विधान सभा हे जुड़ रही है चोरवडी,अकोला, भोपाल सागर बबराना, दाता करुकडा,उमंडए गुमानपुरा चौराया, शनि महाराज, सुरपुर, सोनियाणा, सतपुड़ा और कपासन चौराया यह सड़क चित्तौड़गढ़ तक जाएगी एवं विधानसभा क्षेत्र कपासन में 4 उपखंड पर एक डाक बंगला है अतः राशमी भोपाल सागर भदेसर के अंदर डाकबंगले बनाने की आवश्यकता है कपासन के अंदर जो डाक बंगला है उसमें दो कमरों का निर्माण की आवश्यकता है
वही पुलियाओं के संदर्भ में बताया कि बनास नदी पर सांखली, उंचा पुलिया पुलिया मातृकुंडिया पुलिया पहुना पुलिया को ऊंचा करने व चौड़ा करने की जरूरत है एवं बाकली व बनास नदी नदी का जो संगम है उस पर सुरपुर की पुलिया बनास नदी पर शनि महाराज की पुलिया एक विरोली पुलिया इन को ठीक कराने की जरूरत है

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like