GMCH STORIES

साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी होंगे एलएचबी कोच

( Read 3628 Times)

20 Jun 18
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ | रेलवे प्रशासन अब यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में भी एलएचबी कोच लगा रहा है। इस गाड़ी में एक सैकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस द्वितीय शयनयान श्रेणी, चार साधारण श्रेणी तथा दो पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे। उल्लेखनीय है एक थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 व द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिससे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रिसर्च डिजाइन्स ऐंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन ने तकरीबन 10 साल पहले ऐसे कोच बनाए थे, जो आपस में टकरा न सकें। इन्हें लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच नाम दिया गया। एलएचबी कोचों और सीबीसी कपलिंग होने से ट्रेन के कोचों के पलटने और एक दूसरे पर चढ़ने की गुंजाइश नहीं रहती है। एलएचबी कोच पुराने कन्वेशनल कोच से काफी अलग होते हैं। ये उच्च स्तरीय तकनीक से लैस है। इन कोचों में बेहतर एक्जावर का उपयोग किया गया है। जिससे आवाज कम होती है। यानी कि पटरियों पर दौड़ते वक्‍त अंदर बैठे यात्रियों को ट्रेन के चलने की आवाज बहुत धीमी आती है। ये कोच स्टेनलैस स्टील से बने होते हैं। जबकि इंटीरियर डिजाइन एल्यूमीनियम से की जाती है। जिससे कि यह कोच पहले की तुलना में थोड़े हल्के होते हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like