GMCH STORIES

आईआईटी व एनआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू

( Read 3178 Times)

19 Jun 18
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ | ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से आईआईटी व एनआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो गया है। जाेसा की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व चॉइस भर सकते हैं। एडवांस्ड की कटऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स आईआईटी व मेन की रैंक पर एनआईटी की चॉइस भर सकते हैं। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट देने वाले छात्रों की 18 जून से काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। सीट का मॉक एलोकेशन 19 जून को हाेगा। पहले राउंड में सीट एलोकेशन का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा। सीट एलोकेशन के बाद स्टूडेंट्स को 28 जून से 2 जुलाई के बीच रिपोर्टिंग सेंटर पर दस्तावेज जांच करानी होगी। स्टूडेंट्स को कॉलेज भरने का एक ही अवसर मिलेगा, जिसको लाॅक करने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इस बीच जोसा ने आईआईटी व एनआईटी के रिपोर्टिंग सेंटर की सूची भी जारी कर दी है। 23 आईआईटी के लिए 17 आईआईटी को रिपोर्टिंग सेंटर बनाया है। एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के लिए 45 रिपोर्टिंग सेंटर हैं। उधर, जोसा ने वेबसाइट पर छात्राओं की एडमिशन गाइडलाइन जारी कर दी है।
शिक्षा सत्र आज से ; 241 दिन चलेंगे स्कूल, 71 अवकाश रहेंगे शिक्षा सत्र 2018-19 का आगाज 19 जून से होगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like