GMCH STORIES

दीपिका की नाक काटने की धमकी, गर्दन लाने पर 5 करोड़ रु. का ऐलान

( Read 10245 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ | फिल्मपद्‌मावती के प्रदर्शन के विरोध में सर्व समाज ने 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के किले को बंद रखने का ऐलान किया है। पाडनपोल धरना स्थल पर चेतावनी दी गई थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 नवंबर को किलाबंदी कर पर्यटकों का प्रवेश रोकेंगे। इसे लेकर गुरुवार को दिनभर आंदोलन से जुड़े लोग सक्रिय रहे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम किए। सर्वसमाज संगठन से जुड़े जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली के मुताबिक शुक्रवार को किला पर्यटकों के लिए बंद कराया जाएगा। किले में रहने वाले स्थानीय लोगों की आवाजाही निर्बाध रहेगी। शुक्रवार को चित्तौड़ में शाही ट्रेन का फेरा रहता है। पहले से बंद का एेलान देखते हुए आईआरसीटीसी ने शाही पर्यटकों को चित्तौड़ दुर्ग दिखाए बगैर सीधे उदयपुर ले जाने का निर्णय लिया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like