GMCH STORIES

वासुदेव कुटुम्बकम विश्व शांति का आधार स्तंभ - आचार्य लोकेश

( Read 9017 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
वासुदेव कुटुम्बकम विश्व शांति का आधार स्तंभ - आचार्य लोकेश प्रख्यात जैन आचार्य डा. लोकेश मुनि ने गुजरात के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली से भेंट कर अहमदाबाद में अहिंसा विश्व भारती एवं इंटरनॅशनल सिद्धाश्रम शक्ति पीठ द्वारा आयोजित ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ ‘विश्व एक परिवार’ समारोह का उदघाटन करने के लिए आमंत्रित किया | माननीय राज्यपाल ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वैश्विक एकता और विश्व शांति के लिए आचार्य लोकेश मुनि जैसे संतों के मार्गदर्शन में भारत एक अहम भूमिका निभा सकता है | समारोह में पूर्वी लंदन के सांसद एवं आल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप के चेयरमैन श्री बॉब ब्लैकमेन, ब्रेंट लंदन के पार्षद भगवान जी चौहान, कवीन के प्रतिनिधि एवं लंदन के पुलिस कमांडर श्री साइमन ओवेन्स विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे |
‘वासुदेव कुटुम्बकम’ कार्यक्रम अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य डा. लोकेश मुनि एवं इंटरनॅशनल सिद्धाश्रम शक्ति पीठ के संथापक श्री राजराजेश्वर जी के मार्गदर्शन में 18 फरवरी 2018 को सांय 5 से 8 बजे तक गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन एवं एग्जिबिशन सेंटर अहमदबाद में आयोजित होगा|
माननीय राज्यपाल श्री कोहली ने कहा कि भारत में पारिवारिक मर्यादा और आदर्श परम्परागत है, भारत कृषि प्रधान देश है और संयुक्त परिवार की परंपरा आज भी यहाँ जीवित है | ‘सारा विश्व एक परिवार’ की रचना भारतीय विचारधारा से निश्चित रूप से हांसिल की जा सकती है | ब्रिटेन के दिग्गज भारत भूमि पर आकर इस परंपरा का हिस्सा बन रहे है और इस परंपरा को विश्व के जनमानस तक ले जायेगे ऐसे प्रयास के लिए मैं आचार्य लोकेश मुनि एवं श्री राज राजेश्वर जी के विचार का अभिनन्दन करता हूँ | आचार्य लोकेश मुनि निरंतर विश्व शांति के लिए प्रयासरत रहते है यह बेहद प्रशंसनीय है |
आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि परिवार सामाजिक संगठन की सबसे मौलिक इकाई है | परिवार में जहाँ अनुशासन होता है वही बड़ो के लिए आदर, छोटों के लिए प्यार होता है और सभी की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है | भारतीय संस्कृति और सभ्यता ने कितने ही परिवर्तनों को स्वीकार किया परन्तु परिवार संस्था के अस्तित्व को आंच नहीं आई | इसी सभ्यता को हम विश्व के कोने कोने में ले जाकर विश्व कल्याण और विश्व शांति का आधार बनाना चाहते है | माननीय राज्यपाल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उदघाटन करने की स्वीकृति प्रदान की इसके लिए उनका साधुवाद |
माननीय राज्यपाल को आमंत्रित करने गुजरात राजभवन में हुई भेंट में आचार्य डा. लोकेश मुनि के साथ शिष्टमंडल सदस्य श्री विराज देसाई एवं श्री प्रणव अमीन उपस्थित थे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like