GMCH STORIES

अगस्त में नए मॉडलों के बाद बिक्री बढ़ोतरी के आसार

( Read 3455 Times)

02 Aug 15
Share |
Print This Page
अगस्त में नए मॉडलों के बाद बिक्री बढ़ोतरी के आसार नई दिल्ली | मानसून का महीना देश की बड़ी कार कंपनियों के लिए काफी सुहाना साबित हो रहा है। जून, 2015 में खराब बिक्री देखने के बाद जुलाई, 2015 का महीना मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। इनमें कई कंपनियों की नई कारें अगस्त से बाजार में बिकनी शुरु होंगी, जिससे इनकी बिक्री की रफ्तार और बढ़ने के आसार हैं।1देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की कार बिक्री में 22.5 फीसद बढ़ोतरी हुई है। मारुति ने कुल 1,10,405 कारों की बिक्री की है। अच्छी बात यह है कि कंपनी की छोटी कारों के वर्ग (वैगन आर, ऑल्टो आदि) में 31.3 फीसद का इजाफा हुआ है। कॉम्पैक्ट सेग्मेंट (रिट्ज, स्विफ्ट, इस्टिलो आदि) में भी 13.9 फीसद की वृद्धि हुई है। कंपनी की इस महीने प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस लांच होने वाली है। इसकी अभी से बुकिंग चल रही है। हुंडई ने घरेलू कार बाजार में जुलाई में 24.7 फीसद ज्यादा कारें बेची हैं। अभी दस दिन पहले ही कंपनी ने अपनी एसयूवी क्रेटा लांच की है और इसकी 15 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इस लिहाज से अगस्त में भी कंपनी की कार बिक्री अच्छी होने वाली है। कंपनी की नई कारें आइ20 एक्टिव की बिक्री की रफ्तार भी काफी अच्छी बनी हुई है। भारतीय कार बाजार में अपनी खोई पहचान बनाने के लिए प्रयासरत टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारों की बिक्री भी इस महीने 27 फीसद बढ़ी है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like