GMCH STORIES

एक साल में बेचे बीएसएनएल ने 4000 सैटेलाइट फोन

( Read 7343 Times)

23 Jul 18
Share |
Print This Page
एक साल में बेचे बीएसएनएल ने 4000 सैटेलाइट फोन दूरसंचार सेवाएं देने वाली सार्वजनिक कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सैटेलाइट फोन सेवा शुरू करने के एक साल बाद चार हजार हैंडसेट बेच डाले हैं। कंपनी को मार्च 2019 तक 10 हजार हैंडसेट बेचने की उम्मीद है।कंपनी के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘सैटेलाइट फोन कारोबार ठीक चल रहा है। हमने सेना, सीमा सुरक्षा बल, आपदा प्रबंधन एजेंसियों, ओएनजीसी, रेलवे और निजी क्षेत्र को चार हजार सैटेलाइट फोन बेचा है।’ पारंपरिक मोबाइल फोन के इतर सैटेलाइट फोन देश के किसी भी हिस्से में काम करते हैं। सामान्य टावर आधारित सेवाओं में 25-30 किलोमीटर के दायरे में ही नेटवर्क उपलब्ध हो पाता है तथा यह टावर की ऊंचाई के बराबर व उसके बराबर गहराई तक ही नेटवर्क रह पाता है। ऐसे में सैन्य बलों, आपदा प्रबंधन एजेंसियों समेत विभिन्न संगठन सैटेलाइट फोन को तरजीह दे रहे हैं भले ही इसकी दर प्रति मिनट 20 से 25 रपए लगती हो।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like