GMCH STORIES

रिफंड पखवाड़े में 41,548 करोड़ रपए के दावों का निपटान

( Read 3244 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत कारोबारियों विशेषकर निर्यातकों को रिफंड के लिए 31 मई से 16 जून तक चले विशेष रिफंड पखवाड़े में कुल मिलाकर 41,548 करोड़ रपए के दावों का निपटान किया गया। इस दौरान 6087 करोड़ रपए के आईजीएसटी रिफंड मंजूर किए गए।केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने यह दूसरा विशेष रिफंड पखवाड़े का आयोजन किया था। इसके तहत 30 अप्रैल तक दाखिल रिफंड के दावों का निपटान किया गया है। इस दौरान 6087 करोड़ रपए के आईजीएसटी रिफंड मंजूर किए गए, 1,68,191 शि¨पग बिलों की प्रोसेसिंग की गई और 9293 निर्यातकों के आईजीएसटी के रिफंड के दावे मंजूर किए गए। इनमें 3500 नए निर्यातक भी हैं। गत 30 अप्रैल तक केंद्र को आरएफडी 01ए रिफंड के तहत 9816 करोड़ रपए के दावे मिले थे। विशेष पखवाड़े में इन सभी दावों के निपटान का लक्ष्य रखा गया था।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like