GMCH STORIES

पार्थ रिपब्लिक विशाल हाऊसिंग योजना

( Read 3747 Times)

19 Jun 18
Share |
Print This Page
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर तथा केन्द्र सरकार की योजना ‘‘हाऊसिंग फॉर ऑल’ मिशन तथा प्रदेशसरकार की अफरेडेबल हाऊसिंग नीति के तहत अब पार्थ रिपब्लिक अपनी विशाल हाऊसिंग योजना के तहत 2200 फ्लैट्स बनाएगा, जिसमें करीब 1800 फ्लैट मध्यम आय वर्ग के लिएहोंगे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित यह योजना दो से तीन वर्ष में पूरी हो जाएगी। गोमतीनगर स्थित पार्थ रिपब्लिक के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुएएमडी पी.एन.मिश्र ने कहा कि आवास सेक्टर संगठित तथा नियंत्रित हो जाने के बाद अब व्यापक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मध्यम वर्ग व दुर्बल वर्ग के उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुएवह लोग Rs 8 लाख से 40 लाख के बीच के करीब 1800 फ्लैट्स बनाएगा। श्री मिश्र ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इन लग्जरी फ्लैट्स में केन्द्र सरकार की आकर्षक सस्ता ऋण योजना व बैंक के लोन भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 12 श्रेणियों में हर आर्थिक वर्ग के हितों का ध्यान रखकर उन लोगों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर योजना लांच की है। श्री मिश्र ने कहा कि इस योजना में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि मध्यम व दुर्बल आय वर्ग के लोगों को भी वही आधुनिक सुविधाएं मिलें, जो इसी योजना के फोर बीएचके वाले ग्राहकों को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि योजना में क्लब, स्कूल, अस्पताल जैसी खास सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिससे कि लोगों को उसका सीधा लाभ मिल सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like