GMCH STORIES

कमजोर संकेतों से लुढ़के शेयर बाजार

( Read 3006 Times)

19 Jun 18
Share |
Print This Page
अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच धातु ,बेसिक मैटेरियल्स और दूरसंचार समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.88 अंक की गिरावट के साथ 35,548.26 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 17.85 अंक की गिरावट के साथ 10,799.85 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स 76.29 अंक की बढ़त के साथ 35,698.43 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटे में यह 35,721.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तनातनी के दबाव में यह 35,518.73 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,548.26 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां गिरावट में और 10 तेजी में रहीं।निफ्टी भी 12.50 अंक की तेजी में 10,830.20 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 10,787.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,799.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां गिरावट में और 20 तेजी में रहीं।विश्लेषकों के मुताबिक, चीन के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान और बदले में चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा से नियंतण्र व्यापार युद्ध की आशंकाएं बढ़ गयीं हैं। इससे एशियाई बाजार ढाई सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गये। चीन और हांगकांग के शेयर बाजार ड्रैगन बोट त्योहार के अवकाश के उपलक्ष्य में बंद रहे, जबकि जापान के निवेशकों को अमेरिका की संरक्षणवादी नीति की चिंता है। श्री ट्रंप ने गत शुक्रवार को चीन के 800 से अधिक उत्पादों पर छह जुलाई से 25 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। चीन ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि श्री ट्रंप के साथ व्यापार के मुद्दे पर पहले हुई सभी बातचीत अब बेमानी है। चीन ने साथ ही कच्चा तेल, सोयाबीन से लेकर वाहनों तक के 659 अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। नियंतण्र व्यापार युद्ध की आशंकाओं और अमेरिका के कच्चे तेल को आयात शुल्क के दायरे में लाने के चीन के बयान से कच्चे तेल के भाव लुढ़क गये। दिग्गज कंपनियों की तरह मझोली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत यानी 29.10 अंक की गिरावट में 15,972.10 अंक पर और स्मॉल कैप 0.77 प्रतिशत यानी 130.49 अंक की गिरावट में 16,830.67 अंक पर बंद हुआ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like