GMCH STORIES

परियोजनाओं की लागत दो लाख करोड़ रपए बढ़ी

( Read 7909 Times)

19 Feb 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली / विलंब और अन्य कारणों से 349 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में दो लाख करोड़ रपए का इजाफा हुआ है। इनमें प्रत्येक परियोजना 150 करोड़ रपए या उससे अधिक की है। एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रपए या उससे अधिक की परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की अक्टूबर, 2017 में जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कुल 1,283 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 15,58,352.33 करोड़ रपए थी। अब इन परियोजनाओं के पूर्ण होने की अनुमानित लागत मूल लागत से 12.90 प्रतिशत या 2,01,091.54 करोड़ रपए बढ़कर 17,59,443.87 करोड़ रपए पर पहुंच गई है। इन 1,283 परियोजनाओं में से 349 की लागत बढ़ी है जबकि 302 में विलंब हुआ है।रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर, 2017 तक इन परियोजनाओं पर कुल 6,59,009.46 करोड़ रपए खर्च किए गए जो अनुमानित लागत का 37.46 प्रतिशत बैठता है। रिपोर्ट कहती है कि इन 1,283 परियोजनाओं में से 12 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं और 34 नई परियोजनाएं चालू महीने से मंत्रालय की निगरानी में आई हैं। 13 परियोजनाएं समय से आगे चल रही हैं, 302 में विलंब है, 349 की लागत बढ़ चुकी है जबकि 105 ऐसी हैं जिनका लागत बढ़ चुकी और साथ ही ये समय से पीछे भी चल रही हैं। हालांकि, इसमें कहा गया है कि यदि परियोजनाओं के समय को उनके पूर्ण होने के संशोधित समय से देखा जाए, तो देरी वाली परियोजनाओं की संख्या घटकर 258 रह जाएगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like